Wushu: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ वुशु के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों से मिले
क्षा राज्य मंत्री संजय सेठ अपने दिल्ली स्थित आवास पर मंगलवार को वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों सहित आर्मी के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता वुशु खिलाड़ियों और कोच से मुलाकात की.
रांची. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ अपने दिल्ली स्थित आवास पर मंगलवार को वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों सहित आर्मी के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता वुशु खिलाड़ियों और कोच से मुलाकात की. मंत्री ने देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत किया. मौके पर एसोसिएशन के सुहेल अहमद, शिवेंद्र नाथ दूबे, उदय साहू व सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेटरी ग्रुप कैप्टन एमएलएस प्रसाद सहित अन्य मौजद थे. वहीं सुहेल अहमद ने वुशु के नये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और नोड खोलने और ताऊलु के पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं हेतु अनुरोध किया. वहीं शिवेंद्र दुबे ने आर्मी नोड के झारखंड में शुरुआत करने का अनुरोध किया जिससे झारखंड के वुशु खिलाड़ियों के लिए संभावनाओं के द्वार खुल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है