श्री श्याम भंडारा में शामिल हुए रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ
श्री श्याम मित्र मंडल ने हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 120वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया. इसमें रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, नीता सेठ, ऐश्वर्य सेठ, गार्गी सेठ आदि शामिल हुए.
रांची. श्री श्याम मित्र मंडल ने हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 120वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया. मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, नीता सेठ, ऐश्वर्य सेठ, गार्गी सेठ ने खाटू नरेश, रिद्धि-सिद्धि, शिव परिवार, बजरंगबली, लड्डू गोपाल, शालिग्राम, गरुड़जी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया. भंडारा में विधायक सीपी सिंह भी शामिल हुए. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, पूर्व सांसद अजय मारू, राजीव रंजन मित्तल, अनिल नारनोली, अरुण चावचरिया आदि मौजूद थे.
57वां वार्षिक श्याम महोत्सव पांच सितंबर से
इधर, श्री श्याम मंडल का 57वां चार दिवसीय वार्षिक श्री श्याम महोत्सव पांच से आठ सितंबर तक अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में मनाया जायेगा. यह निर्णय रविवार को मंडल की हुई बैठक में लिया गया. इससे पहले सदस्यों ने श्याम वंदना कर प्रभु का ध्यान किया. मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बागला ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. श्री श्याम महोत्सव के लिए उपसमितियां गठित की गयीं. मंडल के उपाध्यक्ष मनोज सिंघानिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सभा में धीरज बंका, विवेक ढांढनिया, अरुण धानुका, राजेश सारस्वत, विकास पाड़िया, प्रियांश पोद्दार, नितेश केजरीवाल, प्रमोद बगड़िया और पवन कन्होई आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है