मंत्री रामेश्वर ने घर से किया काम, शाम में पहुंचे कांग्रेस भवन
मंत्री रामेश्वर ने घर से किया काम, शाम में पहुंचे कांग्रेस भवन
रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बुधवार को दिन भर घर में ही रहे और घर से ही कार्यों का निबटारा किया. शाम पांच बजे डॉ उरांव कांग्रेस भवन थोड़ी देर के लिए पहुंचे एवं संगठन का काम किया. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से कार्यालय बंद करना मुनासिब नहीं है, लेकिन सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया जा चुका है कि बिना काम के वह कार्यालय नहीं आयें.
संगठन के कार्यों के साथ-साथ जनता की समस्याओं के प्रति भी जिम्मेदारी के साथ काम करना जरूरी है. लॉकडाउन के दौरान शुरू राहत निगरानी समिति का कार्य आगे भी जारी रहेगा. लेकिन कांग्रेस कार्यालय में किसी भी तरह के बैठक को रोक दिया गया है.
आने वाले 10 दिनों तक पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक रहेंगे. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता मौजूद थे.
Post by : Pritish Sahay