सिल्ली. राज्य की पशुपालन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बुधवार को सिल्ली पहुंचीं. मंत्री ने सिल्ली के प्रखंड प्रोजनी बाग का निरीक्षण किया और प्रोजनी बाग की जानकारी ली. यहां लगे आम के बागान समेत उनमें पेड़ों की संख्या, उत्पादन एवं सरकार को होनेवाले राजस्व की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि उद्यान को घेराबंदी कर सुरक्षित किया जायेगा. इसे दुरुस्त किये जाने के लिए योजना बनेगी, ताकि इससे लाभ मिल सके. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मंत्री के साथ मौजूद थे. उन्होंने मंत्री से उद्यान को दुरुस्त करने का आग्रह किया. इससे पूर्व मंत्री ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सिल्ली के प्रेम वाटिका में बैठक की और संगठन की मजबूती पर चर्चा की. मौके पर दिनेश साहू, नागेंद्रनाथ गोस्वामी, राकेश किरण महतो समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है