Ranchi News: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कमांड कंट्रोल सेंटर का किया दौरा
Ranchi News : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का दौरा किया.
रांची. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का दौरा किया. उन्होंने यहां से हो रहे यातायात प्रबंधन, पुलिस सर्विलांस तथा महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उठाये गये कदमों की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि ऐसा कमांड सेंटर पहले हमने गुजरात में देखा था, लेकिन अपनी रांची में भी इस सेंटर का होना बेहद सुखद है.
कमांड कंट्रोल सेंटर की भूमिका बढ़ी
मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आगे कहा कि जिस प्रकार पुलिस सर्विलांस, यातायात प्रबंधन तथा सूचना प्रसारण के क्षेत्र में इस सेंटर की भूमिका बढ़ी है, उसी प्रकार छात्राओं और महिला सुरक्षा को लेकर बेहतर कार्य हो सकते हैं. इस क्षेत्र में थोड़ी जागरूकता बढ़ानी होगी. उन्होंने रांची स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों से जागरूकता की दिशा में और प्रयास करने का सुझाव दिया. साथ ही समाज कल्याण व महिला बाल विकास विभाग के पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि अपने कर्मियों को यहां लाकर इसकी जानकारी दें, ताकि वह आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकें.
सेंटर से हो रहे यातायात प्रबंधन की दी जानकारी
स्मार्ट सिटी के विशेषज्ञों ने मंत्री को बताया कि किस प्रकार इसी सेंटर से पूरे शहर का यातायात प्रबंधन किया जाता है. इसके साथ ही इस केंद्र से आपराधिक घटनाओं को रोकने और घटनाओं के अनुसंधान में मदद ली जाती है. बताया गया कि यहां से सरकारी व जनहित की योजनाओं, बीमारियों की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय, यातायात नियम और विधि व्यवस्था को लेकर वीडियो व ऑडियो मैसेज पूरे शहर में प्रसारित किये जाते हैं. साथ ही महिलाओं, छात्राओं या किसी भी जरूरतमंद को आपात स्थिति में पुलिस या सरकारी मदद के लिए इमरजेंसी कॉल बॉक्स और एसओएस फीचर भी उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है