Jharkhand Cabinet News : हेमंत सरकार के मंत्री कल लेंगे शपथ, कांग्रेस ने तय किये नाम

Jharkhand Cabinet News : हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट का विस्तार पांच दिसंबर को होगा. हेमंत सोरेन की लगातार दूसरी पारी में कैबिनेट में शामिल होनेवाले मंत्री दोपहर 12:30 बजे राजभवन में शपथ लेंगे. चार दिसंबर की शाम या फिर पांच दिसंबर की सुबह सरकार मंत्रियों के नाम राजभवन भेज देगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:39 AM
an image

रांची. हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट का विस्तार पांच दिसंबर को होगा. हेमंत सोरेन की लगातार दूसरी पारी में कैबिनेट में शामिल होनेवाले मंत्री दोपहर 12:30 बजे राजभवन में शपथ लेंगे. चार दिसंबर की शाम या फिर पांच दिसंबर की सुबह सरकार मंत्रियों के नाम राजभवन भेज देगी. कैबिनेट विस्तार को लेकर ‘इंडिया गठबंधन’ में राजनीतिक सरगरमी तेज है. झामुमो में सब-कुछ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तय करना है. वहीं, कांग्रेस के दिल्ली दरबार ने मंत्रियों के नाम पर मंथन कर लिया है.

कांग्रेस आज सीएम को भेज सकती है चार नाम, विधायक दल का नेता भी तय करेगी पार्टी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आला नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साथ बैठक की. बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद थे. इस बैठक में मंत्रियों के नाम की मुहर लगी. कांग्रेस आलाकमान चार दिसंबर की शाम या फिर पांच की सुबह अपने मंत्रियों का नाम मुख्यमंत्री श्री सोरेन को भेज देगा. कांग्रेस अपने विधायक दल के नेता का नाम भी तय करेगी. वहीं, राजद कोटे के एक मंत्री कैबिनेट में शामिल होंगे. झामुमो, कांग्रेस और राजद मिलकर कैबिनेट में संतुलन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. तीनों दल जातीय समीकरण को मिलकर साधने का प्रयास करेंगे. साथ ही क्षेत्रीय संतुलन बनाने का प्रयास होगा. कांग्रेस ने हर प्रमंडल से कैबिनेट में एक मंत्री बनाने की रणनीति बनायी है. कांग्रेस में मंत्री पद के लिए नेता अपने-अपने हिसाब से लॉबिंग में जुटे हैं.

प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी लेंगे शपथ

पांच दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी भी शपथ लेंगे. 10 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायेंगे. इसके बाद स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया होगी. नये अध्यक्ष का निर्वाचन होगा.

कैबिनेट में अनुभव भी होगा और ऊर्जा भी होगी : झामुमो

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड का नया मंत्रिमंडल समावेशी होगा. कैबिनेट में अनुभव भी होगा और ऊर्जा भी होगी. हमारे पांचों प्रमंडल के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व होगा. दक्ष मंत्रिमंडल होगा. पूरी कैबिनेट एक टीम की तरह दिखेगी. माले सरकार में शामिल नहीं होगा, लेकिन सरकार के साथ रहेगा. नीति-निर्धारण और योजनाओं में उनकी राय ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version