Political News : मंत्री कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदनशील रहें, विधायकों की भी सुनें : मीर
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी के नवनियुक्त मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में प्रभारी ने पार्टी के नये मंत्रियों से कहा कि अब नयी ऊर्जा के साथ काम करना है.
रांची (ब्यूरो प्रमुख). कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी के नवनियुक्त मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में प्रभारी ने पार्टी के नये मंत्रियों से कहा कि अब नयी ऊर्जा के साथ काम करना है. पार्टी ने जिस उम्मीद से जवाबदेही दी है, उसपर खरा उतरें. मंत्रियों से कहा गया कि कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदनशील रहें. उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर रहें. मंत्री विधायकों की भी सुनें.
प्रभारी ने कहा कि मंत्री विधायकों के क्षेत्र की प्राथमिकता का विशेष ख्याल रखें. विधायकों की समस्या का निदान होना चाहिए. दूसरे जनप्रतिनिधियों की उचित मांग पर गंभीर होने की जरूरत है. सबको मिलकर काम करना है. पिछली बार जो कमियां रह गयीं, उसे दूर करने का प्रयास होना चाहिए. प्रभारी ने कहा कि घोषणा पत्र में किये गये वादे को फोकस कर काम करना है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी मौजूद थे. बैठक में बोकारो विधायक श्वेता सिंह छोड़ सारे विधायक मौजूद थे.प्रदीप बन सकते हैं विधायक दल के नेता
कांग्रेस जल्द ही विधायक दल के नेता की घोषणा करेगी. इसको लेकर दिल्ली में मंथन हो चुका है. कांग्रेस के आला नेताओं ने इसकी सहमति दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है. श्री यादव को नये मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पायी. ऐसे में सदन के अंदर और बाहर मोर्चा लेने के लिए प्रदीप यादव को यह जिम्मेवारी दी जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है