Ranchi: शादी का ढोंग कर नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर छोड़ा

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण करने के बाद शादी का ढोंग कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जब नाबालिग चार माह की गर्भवती हो गयी, तब उसे छोड़ दिया गया. मामले में नाबालिग की शिकायत पर जगन्नाथपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2023 12:27 PM

रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण करने के बाद शादी का ढोंग कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जब नाबालिग चार माह की गर्भवती हो गयी, तब उसे छोड़ दिया गया. मामले में नाबालिग की शिकायत पर जगन्नाथपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पीड़ित नाबालिग के अनुसार वह खूंटी जिला के कर्रा स्थित एक स्कूल में पांचवीं की पढ़ाई कर रही थी. इसी बीच वह अपनी मां से कुछ रुपये लेने के लिए चार नवंबर 2022 को रांची आयी थी. लेकिन बिरसा चौक पर उसे मौसी और मौसेरे भाई ने रोक लिया.

नाबालिग का कहीं एडमिशन भी नहीं कराया गया

इसके बाद दोनों उसे लेकर बोकारो चले गये. उससे कहा गया कि वहां उसे कुछ घरेलू काम कराने के साथ पढ़ाया भी जायेगा. इसके बाद नाबालिग वहीं रहने लगी. वहां रहने के क्रम में सात दिन बाद उसका मौसेरा भाई उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब नाबालिग ने इसका विरोध किया, तब वहां किसी ने उसका साथ नहीं दिया. जब नाबालिग बाहर निकलने का प्रयास करती, तब ताला बंद कर दिया जाता था. नाबालिग का कहीं एडमिशन भी नहीं कराया गया. छेड़खानी की घटना के 15 दिन बाद नाबालिग की शादी वहां उसके मौसेरा भाई से कराने का ढोंग किया गया.

Also Read: RU: इस बार स्नातक वोकेशनल कोर्स में चांसलर पोर्टल से नहीं होगा नामांकन, विभाग में मिलगा फॉर्म

ससुर ने कुछ मंत्र पढ़ने के बाद कहा कि शादी हो गयी

ससुर ने कुछ मंत्र पढ़ने के बाद कहा कि शादी हो गयी. नाबालिग के अनुसार इसके बाद वहां उसके साथ लगातार रेप किया गया. विरोध करने पर उसे डांटा जाता था. नाबालिग के साथ ससुर ने भी गलत करने की कोशिश की. नाबालिग को उसके ससुर ने अपनी मां से 20 हजार रुपये मांगकर लाने को भी कहा. जब नाबालिग ने गर्भवती होने की जानकारी दी, तब भी उसके साथ गलत काम किया गया. इसके बाद नाबालिग को छोड़ दिया गया. तब नाबालिग वहां से बस में बैठ कर रांची आयी और घटना की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद नाबालिग को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां नाबालिग को पता चला कि उसे चार माह का गर्भ है.

Next Article

Exit mobile version