Ranchi News : देवघर से भागी नाबालिग प्रेमी के साथ मुरी स्टेशन पर धरायी
मोबाइल चोरी व छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची आरपीएफ टीम की जांच में हुआ खुलासा
रांची़ 31 जनवरी को ट्रेन संख्या 13352 एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-3 में एक महिला यात्री से छेड़छाड़ की घटना को लेकर रेल मदद ऐप पर शिकायत दर्ज करायी गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ मुरी के एएसआइ एमके जायसवाल, मेरी सहेली टीम व जीआरपी मुरी के एएसआइ गिरी कश्यप के साथ उक्त कोच में टीम पहुंची. शिकायतकर्ता से बातचीत की. शिकायतकर्ता नाबालिग थी. उसने पुलिस को बताया कि वह बिना कंफर्म टिकट के यात्रा कर रही थी. वह किसी दूसरे यात्री के बैग पर सिर रखकर सो रही थी. झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के पास जागने पर उसने पाया कि उसका मोबाइल फोन गायब है. उसने आरोप लगाया कि वही व्यक्ति उसे अनुचित रूप से छू रहा था, जिसका बैग था. एफआइआर दर्ज करने की सलाह देने पर वह मुरी रेलवे स्टेशन पर उतर गयी और संदेह के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को ट्रेन से उतारकर पूछताछ की गयी. जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से भागी थी. उसके पास केवल सामान्य टिकट था. इस वजह से वह गेट के पास सो रही थी. लड़की ने मोबाइल चोरी की शिकायत की थी, लेकिन संदेह के आधार पर उसने व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया. लड़की ने इस संबंध में लिखित आवेदन भी दिया. आगे की जांच में पता चला कि लड़की देव दास नामक लड़के के साथ घर से भागी थी. नाबालिग के पिता ने देवघर के करौं थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में करौं थाना प्रभारी से संपर्क किया गया. इसके बाद वहां के पुलिस पदाधिकारी सुदामा प्रसाद आरपीएफ पोस्ट मुरी पहुंचे. फिर दोनों को उनके हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है