Loading election data...

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में 9 बसों में आगजनी मामले में एक नाबालिग डिटेन, पुलिस कर रही पूछताछ

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में नौ बसों में आग लगने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को डिटेन किया है. पुलिस ने नाबालिग के पास से लाइटर और स्प्रिट से भरा एक स्प्रे भी बरामद किया. पुलिस नाबालिग से लगातार पूछताछ कर आग लगाने के कारणों का पता लगा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2023 9:15 PM

Jharkhand News: राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में नौ बसों में आगजनी मामले में पुलिस ने 15 साल के एक नाबालिग को डिटेन किया है. साथ ही पुलिस उसके पास से एक लाइटर और स्प्रिट से भरा एक स्प्रे भी बरामद किया है. पुलिस इस नाबालिग से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने नाबालिग के पास से लाइटर और स्प्रे बरामद किया

बस स्टैंड में नौ बसों में आगजनी को लेकर लोग किसी की शरारती मान रहे थे. पुलिस भी इस पहलू पर जांच पड़ताल कर रही थी. सीसीटीवी में एक किशोर को बस के आसपास मंडराते देखा गया था. उसके बाद से पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल तेज की और एक नाबालिग को डिटेन किया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने इस नाबालिग के पास से लाइटर और स्प्रिट से भरा स्प्रे बरामद किया.

नामकुम का रहने वाला है नाबालिग

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस के गिरफ्त में आया नाबालिग रांची के नामकुम का रहने वाला बताया गया है. बताया गया कि नाबालिग के पिता क्षेत्र में खटाल चलाते हैं. कुछ दिन पहले पिता का मोबाइल खराब करने पर उसकी पिटाई की गयी थी. इससे नाराज नाबालिग घर छोड़कर भाग गया था. इसके बाद खादगढ़ा बस स्टैंड में शरण ली. यहां कुछ दिन रहने के बाद एक बस में खलासी का काम किया. लेकिन, बस मालिक उसे काम से हटा दिया. पिछले 20 दिनों से बस स्टैंड के आसपास ही नाबालिग घूमता रहता था.

Also Read: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में आग लगने के कारणों में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम, कई पहलुओं पर हो रही जांच

नाबालिग ने मजा लेने के लिए आग लगाने की कही बात

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि बस में आग लगाने के दौरान उसे मजा आने की बात कही. मजाक ही मजाक में उसने बसों में आग लगायी. लेकिन, जब मामला बढ़ा, तो उसे काफी अफसोस भी हुआ. पुलिस उससे कई और पहलुओं पर पूछताछ कर रही है.

गुरुवार को नौ बसों में लगी थी आग

मालूम हो कि 29 जून, 2023 को दो घंटे के अंतराल में नौ बसों में आग लगी थी. जिसमें आठ बस पूरी तरह से जलकर खाक हुई, वहीं एक बस में हल्की आग लगी थी. जिसे समय रहते बूझा दिया गया था. इस हादसे के बाद से स्थानीय पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी थी. वहीं, शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version