20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान नीचे गिरा नाबालिग, RPF जवानों ने बचायी जान

हटिया रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान रेलवे ट्रैक में फंसे बच्चे को तत्काल RPF के जवानों ने बचा लिया. इस दौरान बच्चे के पिता और मां भी चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिर गये. रामगढ़ के भुरकुंडा का यह परिवार अपने परिजन को हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर चढ़ाने हटिया आया था.

Jharkhand News: हटिया रेलवे स्टेशन (Haita Railway Station) पर RPF के जवानों की तत्परता से एक नाबालिग लड़के की जान बच गयी. चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गया. मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने उसे खींच कर बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गयी. उसे मामूली चोट लगी है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, भुरकुंडा निवासी महेश मंडल (43 वर्ष) पत्नी और बेटे के साथ अपने परिजन को ट्रेन संख्या (12812) हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में चढ़ाने आये थे. रिश्तेदार के साथ तीनों ट्रेन में सवार थे. इसी दौरान हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई. ट्रेन खुलने के बाद तीनों ट्रेन से उतरने लगे. सबसे पहले महेश की पत्नी चलती ट्रेन से उतरी. इस दौरान वह प्लेटफॉर्म पर गिर गयी. हालांकि, गिरने के तुरंत बाद वह उठ कर खड़ी हो गयी. इसके बाद पुत्र प्रेम कुमार (13 वर्ष) और महेश ट्रेन से उतरने लगे. महेश भी लड़खड़ा कर प्लेटफॉर्म पर गिर गये. लेकिन, प्रेम का पैर फिसलने से वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गया. इसे देखते ही स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवान दौड़े और किसी तरह उसे खींच कर निकाला. इस बीच गार्ड ने भी ट्रेन को रुकवा दिया.

Also Read: Indian Railways News: परीक्षार्थियों के लिए हटिया-कटक स्पेशल ट्रेन इस दिन से शुरू, जानें पूरा शिड्यूल

घटना के बाद सदमे में था प्रेम

घटना के बाद प्रेम कुमार सदमे में था. आरपीएफ के जवान ने प्रेम कुमार को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही, लेकिन उसके पिता ने मना कर दिया. महेश मंडल ने आरपीएफ के जवानों को बताया कि वे तीनों अपने परिजन को छोड़ने आये थे. उन्होंने आरपीएफ के जवानों को सहायता के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर आरपीएफ के एएसआइ पीके सिंह, अमरेंद्र कुमार, निधि कुमारी व सीबी मीणा आदि मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें