हटिया में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, नरकोपी की दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले बाबूलाल मरांडी

Jharkhand Crime News: आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. ओपी प्रभारी के अनुसार, आरोपी जुलाई माह से ही नाबालिग को बहला-फुसला कर उसके साथ गलत काम कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 10:21 PM
an image

Jharkhand Crime News: झारखंड की राजधानी रांची के हटिया में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने नरकोपी की दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से शनिवार को मुलाकात की.

तुपुदाना ओपी क्षेत्र में हुई घटना

बताया जा रहा है कि तुपुदाना ओपी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. पीड़िता गर्भवती है. उसके साथ दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपी नाबालिग हैं. मामले में पीड़िता के फर्द बयान पर तुपुदाना ओपी में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: Jharkhand News : सामूहिक दुष्कर्म के सभी 5 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी, रांची की अदालत ने सुनाया फैसला

पीड़िता का कराया जायेगा मेडिकल

प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि रविवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जायेगी. आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. ओपी प्रभारी के अनुसार, आरोपी जुलाई माह से ही नाबालिग को बहला-फुसला कर उसके साथ गलत काम कर रहे थे.

बिगड़ गयी बच्ची की तबीयत

इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ गयी. जब परिजनों ने उससे तबीयत खराब होने का कारण पूछा, तो नाबालिग ने उन्हें पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. आरोपी भी नाबालिग के मुहल्ले के ही रहने वाले हैं.

नरकोपी में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिले बाबूलाल

उधर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को नरकोपी जाकर दुष्कर्म पीड़िता आदिवासी नाबालिग छात्रा के परिजन से मुलाकात की. घटना की जानकारी ली. साथ ही मामले में नरकोपी पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की भी जानकारी ली. कहा कि घटना घृणित व निंदनीय है.

बच्ची का मनोबल बढ़ायें

श्री मरांडी ने कहा कि घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी को कड़ी सजा मिले. परिजनों व ग्रामीणों से श्री मरांडी ने कहा कि बच्ची के आगे की पढ़ाई के लिए उसे मानसिक रूप से तैयार करें. उसका आत्मबल बढ़ायें.

सरकार कमजोर होती है, तो होती हैं ऐसी घटनाएं: मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब राज्य में सरकार कमजोर होती है, तब इस तरह की घटनाएं घटती हैं. सरकार अपराधियों को सजा नहीं दिला पाती है, तो उनका मनोबल बढ़ता जाता है. मौके पर नीरज कुजूर, सुखदेव कच्छप, मुखिया जतरू उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

Exit mobile version