Loading election data...

झारखंड: सनकी प्रेमी की धमकी से परेशान नाबालिग प्रेमिका ने की खुदकुशी, आरोपी प्रेमी को पुलिस ने भेजा जेल

प्रेमी द्वारा सरहुल जुलूस में शामिल होने से मना करने व बार-बार फोन पर धमकाने से परेशान होकर नगड़ा बरटोली की 17 वर्षीया छात्रा ने शुक्रवार की रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 1:04 AM
an image

मांडर (रांची): सनकी प्रेमी की धमकी से परेशान होकर नाबालिग प्रेमिका ने खुद्कुशी कर ली. ये मामला रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि सरहुल जुलूस में शामिल होने से मना करने और बार-बार फोन पर प्रेमी द्वारा धमकी देने से तंग आकर प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली. वह इंटरमीडिएट की छात्रा थी. इस मामले को लेकर परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी कृष्णा उरांव को जेल भेज दिया है.

नाबालिग प्रेमिका ने कर ली खुदकुशी

प्रेमी द्वारा सरहुल जुलूस में शामिल होने से मना करने व बार-बार फोन पर धमकाने से परेशान होकर नगड़ा बरटोली की 17 वर्षीया छात्रा ने शुक्रवार की रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने नाबालिग के प्रेमी कृष्णा उरांव को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है.

Also Read: Chaiti Chhath Puja Nahay Khay 2023: नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शुरू, खरना आज

प्रेमिका पर लगा रखी थी काफी पाबंदी

प्राथमिकी के अनुसार मांडर के एक इंटर कालेज में पढ़ रही नाबालिग का पिछले तीन साल से कृष्णा उरांव से प्रेम संबंध चल रहा था. उसने नाबालिग पर कई तरह की पाबंदी लगा रखी थी. उसे फोन पर काफी परेशान करता था. शुक्रवार की सुबह भी उसने फोन कर कहा था कि वह सरहुल के जुलूस में शामिल नहीं होगी, वरना अंजाम ठीक नहीं होगा. बाद में नाबालिग अपने कमरे में सोने चली गयी. शनिवार की सुबह उसकी मां जब उसे जगाने गयी तो उसने देखा कि गले में साड़ी का फंदा लगा शव लटक रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Also Read: मुंबई हाईकोर्ट के जज की पुत्रवधू से 99,999 रुपये की ठगी, 3 अरेस्ट, केवाईसी अपडेट का झांसा देकर ऐसे उड़ाए रुपये

Exit mobile version