Ranchi news : घर से निकली नाबालिग लापता
अज्ञात पर अपहरण का केस
रांची. चुटिया थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय नाबालिग घर से निकलने के बाद लापता है. उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को एक मोबाइल नंबर धारक अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है. वहीं, नाबालिग के सुराग के लिए उसकी हुलिया के आधार पर सभी पुलिस को अलर्ट किया है. नाबालिग की मां के अनुसार बेटी बुधवार की सुबह घर से निकली थी. जब उसके मोबाइल पर फोन किया, तो एक युवती ने फोन उठाया और कहा कि यह मोबाइल कडरू के पास गिरा हुआ था. आकर ले जाइये. वहां जाकर जब बेटी का मोबाइल चेक किया, तो एक मोबाइल नंबर मिला. जिससे उसे अंतिम बार कॉल आया था.
आत्महत्या की घटना रोकने के लिए गश्त बढ़ायी
रांची. धुर्वा डैम में आत्महत्या की घटना रोकने को लेकर धुर्वा पुलिस ने डैम के किनारे सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके लिए गश्ती टीम व टाइगर मोबाइल के जवान तैनात किये गये हैं. गश्ती के दौरान पुलिस की टीम शाम के समय अड्डाबाजी करने वालों को वहां से खदेड़ने का भी काम कर रही है. संदिग्ध नजर आने वाले युवकों से डैम पहुंचने के कारणों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में डैम में लगातार हो रही आत्महत्या की घटना को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है.
स्कूटी की डिक्की तोड़कर मोबाइल की चोरी
रांची. गोस्सनर कॉलेज के बाहर से गुरुवार को कुछ छात्रों की मोबाइल चोरी हो गयी. शाम में छात्र लोअर बाजार थाना पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना को लेकर छात्रों ने हंगामा भी किया. छात्रों ने पुलिस को बताया कि वे परीक्षा देने गये थे. कुछ छात्रों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोबाइल को एक स्कूटी की डिक्की में डालकर लाॅक कर दिया था. जब बाहर निकले, तब स्कूटी का लॉक टूटा मिला. उसमें रखे मोबाइल गायब थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है