आरयू छोड़कर सभी विवि के अल्पसंख्यक कॉलेज चांसलर पोर्टल से ले रहे नामांकन

रांची विवि अंतर्गत सात अल्पसंख्यक कॉलेजों को छोड़ कर राज्य के अन्य विवि अंतर्गत अल्पसंख्यक कॉलेज इस सत्र में स्नातक रेगुलर कोर्स का नामांकन चांसलर पोर्टल से ही ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:10 AM

रांची. रांची विवि अंतर्गत सात अल्पसंख्यक कॉलेजों को छोड़ कर राज्य के अन्य विवि अंतर्गत अल्पसंख्यक कॉलेज इस सत्र में स्नातक रेगुलर कोर्स का नामांकन चांसलर पोर्टल से ही ले रहे हैं. रांची विवि अंतर्गत संत जेवियर्स कॉलेज, निर्मला कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, संत जोसेफ कॉलेज तोरपा, मौलाना आजाद कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज तथा परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज, चैनपुर विवि के निर्देश के बाद भी चांसलर पोर्टल से नामांकन नहीं ले रहे हैं. जिससे इन कॉलेजों में स्नातक रेगुलर कोर्स में नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह ठप है. वहीं दूसरी ओर विभावि हजारीबाग अंतर्गत संत कोलंबस कॉलेज, अन्नदा कॉलेज सहित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि धनबाद अंतर्गत गुरुनानक कॉलेज, कोल्हान विवि चाईबासा अंतर्गत करीम सिटी कॉलेज, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि दुमका अंतर्गत संत जेवियर्स कॉलेज महारो में स्नातक में नामांकन चांसलर पोर्टल से ही लिया जा रहा है. रांची विवि प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि चांसलर पोर्टल से नामांकन नहीं लेने पर विवि इन सातों कॉलेजों के विद्यार्थियों का न तो रजिस्ट्रेशन करेगा और न ही परीक्षा लेगा. इसके बाद भी सात कॉलेज चांसलर पोर्टल से नामांकन नहीं ले रहे हैं. हालांकि इन कॉलेजों ने लिखित रूप से नामांकन नहीं लेने की जानकारी विवि को अब तक नहीं दी है. अब 10 जून को सभी छह कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में इस विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया जायेगा.

चांसलर पोर्टल से किस विवि में कब तक भरा जायेगा फॉर्म

चांसलर पोर्टल से स्नातक में अब तक रांची विवि में नामांकन लेने की अंतिम तिथि 10 जून तक निर्धारित है. इसी प्रकार नीलांबर-पीतांबर विवि मेदिनीनगर में 16 जून तक, विभावि हजारीबाग में 15 जून तक, कोल्हान विवि चाईबासा में 19 जून तक, डीएसपीएमयू रांची में 10 जुलाई तक और जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में 10 जून तक की तिथि निर्धारित है. हालांकि सभी विवि में नामांकन तिथि बढ़ने की भी संभावना है. विभावि में चांसलर पोर्टल से स्नातकोत्तर (पीजी) के विषयों में भी नामांकन लेने की अंतिम तिथि 25 जून तक तथा जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में पीजी में नामांकन लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version