15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बाल सुधार गृह में नाबालिगों ने की शराब पार्टी, वीडियो हुआ वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Jharkhand News (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित डुमरदगा के बाल सुधार गृह (juvenile home) में बाल कैदियों ने जमकर शराब की पार्टी की. बाल कैदियों के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने से जिला और पुलिस प्रशासन हरकत में आया. सिटी एसपी की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों की टीम ने बाल सुधार गृह में छापेमारी की. इस दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.

Jharkhand News (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित डुमरदगा के बाल सुधार गृह (juvenile home) में बाल कैदियों ने जमकर शराब की पार्टी की. बाल कैदियों के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने से जिला और पुलिस प्रशासन हरकत में आया. सिटी एसपी की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों की टीम ने बाल सुधार गृह में छापेमारी की. इस दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.

इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो और बाल कैदियों तक सामान कैसे पहुंचा, इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने आशंका जतायी है कि वीडियो पुरानी भी हो सकती है. हालांकि, वीडियो के आधार पर कुछ लोगों का मिलान हो पाया है. वीडियो में नजर आनेवाले कुछ नाबालिग बाहर निकल गये हैं, जबकि कुछ अंदर ही है.

वायरल वीडियो के अनुसार, नारंगी रंग का कपड़ा पहने एक नाबालिग वीडियो बना रहा है, जबकि दूसरी ओर शराब की पार्टी चल रही है. लोग गाना भी सुन रहे हैं. वीडियो में एक दर्जन से अधिक नाबालिग देखे जा रहे हैं. बाल सुधार गृह के अंदर बाल कैदियों की ओर से शराब पार्टी को लेकर सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की मौत मामले में जांच आयोग के गठन की दी मंजूरी, झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस विनोद गुप्ता करेंगे जांच

बता दें कि इस बाल सुधार गृह से बाल कैदियों के भागने के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गयी थी, लेकिन बीच-बीच में नाबालिग कैदियों तक नशा का सामान पहुंचाने की बातें भी सामने आती रही है. कुछ दिन पहले चहारदीवारी के अंदर नशा फेंकने के प्रयास में कुछ लोग लोग पकड़े भी गये थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें