12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में दुष्कर्म के आरोपी की पिटाई, शरीर पर मला जहरीला तेल, मौत के बाद 17 गिरफ्तार

रांची के अनगड़ा में ग्रामीणों ने दुष्कर्म के आरोपी की पिटाई कर उसके पूरे शरीर पर जहरीला तेल मल दिया. एक सप्ताह बाद आरोपी की मौत हो गई. अब मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या था?

अनगड़ा (रांची), जितेंद्र कुमार : रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव में एक दुष्कर्म के आरोपी की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, जिसके एक सप्ताह बाद उसकी मौत हो गई. बताया गया कि एक सप्ताह पहले पंचायत लगाकर आरोपी की पिटाई की गई थी. पिटाई के बाद उसके पूरे शरीर पर जहरीला भेलवा तेल मल दिया गया. युवक की मौत के बाद पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी को सबक सिखाने के लिए ऐसा काम किया था.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार 15 जनवरी 2024 को जोन्हा फॉल में टुसू मेला लगा था. मेढ़ा गांव की एक युवती अपनी सहेलियों के साथ मेला देखने गई थी. मेला देखकर लौटने के दौरान गांव के ही धनीराम मुंडा (पिता स्व राधाराम मुंडा) ने युवती को पकड़ लिया और उसे जंगल की ओर ले गया. उसके बाद धनीराम ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवती ने जंगल से फोन पर अपने चचेरे भाई को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उसका भाई गांव के आधा दर्जन लोगों के साथ रात में ही जंगल पहुंचा और लड़की व दुष्कर्म के आरोपी दोनों को गांव ले आया. इस दौरान ग्रामीणों ने धनीराम मुंडा के साथ मारपीट की, फिर उसे एक घर में कैद कर दिया.

16 जनवरी को गांव में हुई बैठक

16 जनवरी को ग्राम प्रधान सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई की. इसके बाद उसके पूरे शरीर पर भेलवा का जहरीला तेल मल दिया. इसके कारण धनीराम गंभीर रूप से घायल हो गया. 24 जनवरी को धनीराम के घरवालों ने उसे इलाज के लिए जोन्हा के एक नीजी क्लिनिक में भर्ती किया. इलाज के दौरान 25 जनवरी को उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतक के भाई बलराम मुंडा ने घटना की सूचना रांची के अनगड़ा पुलिस को दी.

17 गिरफ्तार, सभी ने कबूला जुर्म

सूचना मिलते ही मामले पर कार्रवाई करते हुए अनगड़ा पुलिस ने ग्राम प्रधान सत्यनारायण मुंडा, युवती के पिता और चचेरे भाई समेत गांव के अनिल मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, शिवनाथ मुंडा, दिगंबर सिंह मुंडा, चरवाह मुंडा, मनीनाथ सिंह मुंडा, कलिंदर मुंडा, जलेश्वर मुंडा, नरेश्वर मुंडा, प्रदीप मुंडा, पीतांबर मुंडा, कालेश्वर बेदिया, मोहर सिंह मुंडा और रंगलाल सिंह मुंडा (कुल 17) को गिरफ्तार कर लिया. अनगड़ा थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ग्रामीणों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.

Also Read: झारखंड : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों को 20-20 साल की सजा
Also Read: बोकारो: आर्मी का जवान और उसका भाई दुष्कर्म मामले में दोषी करार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें