मिशन 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति गरमायी, चतरा सीट को लेकर कई दावेदार

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति गरमाने लगी है. इस बार चतरा संसदीय सीट को लेकर काफी चर्चा है. भाजपा से चतरा में कई दावेदार हैं. पूर्व सीएम रघुवर दास को चतरा सीट से मजबूत दावेदार माना जा रहा है. वहीं, सत्यानंद भोक्ता ने अपना कार्ड चला है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2023 6:49 AM

रांची, आनंद मोहन : लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति में सरगरमी तेज है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए-यूपीए के दावेदार अपनी बाहें चढ़ा रहे हैं. झारखंड की राजनीति चुनावी मिजाज के साथ आगे बढ़ रही है. पक्ष-विपक्ष में अलग-अलग सीटों पर दावेदार टिकट के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. चतरा संसदीय सीट को लेकर काफी चर्चा है. चतरा सीट पर मोदी लहर में सवार हो कर भाजपा के सुनील सिंह लगातार दो बार सांसद बने. वह पिछले चुनाव में साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोट से चुनाव जीत कर आये थे, लेकिन चतरा से इस बार सुनील सिंह का खूंटा हिल रहा है. पिछले चुनाव में भी कई हिचकोले खाने के बाद वह टिकट हासिल कर पाये थे. स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता व नेता इनके खिलाफ मुखर है. भाजपा नेताओं का एक खेमा भी इनका खेल बिगाड़ने में लगा है.

पूर्व सीएम रघुवर दास को चतरा सीट से मजबूत दावेदार माना जा रहा

चर्चा है कि वर्तमान सांसद सुनील सिंह क्षेत्र में समय नहीं दे रहे हैं. चतरा संसदीय क्षेत्र के कई इलाके में सक्रिय नहीं है. चतरा के भाजपा के एक नेता ने प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी से इनकी शिकायत भी की है. वहीं, सांसद के नजदीकी लोगों का कहना है कि वह अपनी नयी जमीन भी तलाश रहे हैं. इधर, भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को इस सीट से मजबूत दावेदार माना जा रहा है. पार्टी श्री दास पर दावं लगा सकती है. किसी बड़े चेहरा को आगे कर यूपीए का रास्ता रोकने की तैयारी है.

भाजपा से कई दावेदार

सभवत: पूरे राज्य में चतरा ही ऐसी संसदीय सीट है, जहां से भाजपा के कई दावेदार हैं. कोई खुल कर तो नहीं बोलता, नजर यह संसंदीय सीट पर है. इस सीट पर भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही और पांकी विधायक शशिभूषण मेहता की नजर है. झारखंड की राजनीति में लंबे समय से स्थापित नेता गिरिनाथ सिंह के नाम की चर्चा हो रही है. वहीं, प्रवीण सिंह इन दिनों चतरा का दौरा कर एक नया समीकरण बनाने की कोशिश में हें. वहीं, चंदवा से जुड़े और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव भी इलाके में सक्रिय हैं. पार्टी नेता ज्योतिरीश्वर सिंह भी आशावान हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से उम्मीदवार रहे मनोज यादव दूसरे स्थान पर थे. श्री यादव फिलहाल भाजपा के साथ हैं. भाजपा में टिकट के दावेदार श्री यादव को भी गंभीरता से लेते हैं. भाजपा के प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह और राजधानी के कुछ डॉक्टर भी मन बना रहे हैं. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक सिंह और डॉ अभिषेक रामदीन भाजपा खेमे में घूम रहे हैं.

Also Read: झारखंड : दिनेश गोप का सहयाेगी नीलांबर गोप खूंटी के रनिया से गिरफ्तार, असलहे भी बरामद

धीरज साहू यूपीए के होंगे धुरी

यूपीए में यह सीट गठबंधन में कांग्रेस की झोली में हो सकती है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने मनोज यादव को उतारा था. श्री यादव के भाजपा में जाने के बाद चतरा से राज्यसभा सांसद धीरज साहू ही वर्तमान में यूपीए के धुरी होंगे. वह कांग्रेस में प्रबल दावेदार हैं. पिछले चुनाव में राजद से लड़नेवाले सुभाष यादव आनेवाले चुनाव में सीट बदलने के फिराक में हैं. वह कोडरमा का रुख कर सकते हैं.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चला अपना कार्ड

इधर, राजद से राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपना कार्ड चला है. भोक्ता वर्तमान में चतरा विधानसभा से चुनकर आये हैं. भोक्ता अब एसटी वर्ग में शामिल हुए हैं. ऐसे में श्री भोक्ता को नयी जमीन तलाशने की मजबूरी है. इधर चतरा संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र में से तीन पर यूपीए का कब्जा है. पिछले विधानसभा चुनाव में चतरा से राजद, मनिका से कांग्रेस और लातेहार से झामुमो जीतकर आया था. वहीं पांकी और सिमरिया भाजपा के पास है. ऐसे में इस बार एनडीए और यूपीए के बीच आनेवाले लोकसभा चुनाव में मुकाबला रोमांचकारी होगा. पिछली बार की तरह मुकाबला एकतरफा शायद न हो.

2019 लोकसभा चुनाव में वोटों की स्थिति

  • सुनील सिंह, भाजपा– 5, 28,077

  • मनोज यादव, कांग्रेस – 1,50, 206

  • सुभाष यादव, राजद – 83,425

Also Read: झारखंड : कोडरमा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर चला बुलडोजर, प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप

Next Article

Exit mobile version