profilePicture

Mission Admission: 11वीं में नामांकन की तैयारी शुरू, एडमिशन टेस्ट के लिए देने होंगे 500 से 3000 रुपए

Mission Admission: रांची के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कई स्कूलों में लिखित परीक्षा के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी.

By Dipali Kumari | March 18, 2025 3:00 PM
an image

Mission Admission | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) और झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है. इसके साथ ही राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में 11वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कई निजी स्कूलों में लिखित परीक्षा के आधार पर नामांकन लिये जायेंगे. कई स्कूलों में 10वीं के प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर नामांकन होगा. नामांकन के लिए मिल रहे फॉर्म का मूल्य 500 रुपए से 3000 रुपए तक है.

प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर नामांकन प्रक्रिया शुरू

राजधानी रांची के कई प्रतिष्ठित स्कूलों में 10वीं के प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इनमें लेडी केसी रॉय स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, सरला-बिरला स्कूल, गुरु गोविंद सिंह, जी एंड एच और डीएवी गांधीनगर स्कूल समेत कई अन्य स्कूल शामिल हैं. इसके अलावा कई स्कूलों में नामांकन के लिए लिखित परीक्षा के तारीखों की घोषणा भी हो गयी है. लिखित परीक्षा में आये अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को ही नामांकन का मौका मिलेगा.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई

स्कूलों के नाम और प्रवेश परीक्षा की तारीख

  • मनन विद्या स्कूल – 20 मार्च 2025
  • जेवीएम श्यामली – 20 और 28 मार्च 2025
  • ऑक्सफोर्ड स्कूल – 20 और 28 मार्च 2025
  • डीपीएस – 21 और 30 मार्च 2025
  • एसआर डीएवी – 27 मार्च 2025
  • केराली स्कूल – 28 मार्च 2025
  • डीएवी कपिलदेव – 28 मार्च 2025
  • डीएवी हेहल – 29 मार्च 2025
  • ब्रिजफोर्ड स्कूल – 29 मार्च 2025
  • संत फ्रांसिस हरमू – 30 मार्च 2025
  • संत जेवियर्स स्कूल – 2 अप्रैल 2025
  • टेंडर हार्ट स्कूल – 5 अप्रैल 2025

इसे भी पढ़ें

18 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां देखें

Bank Strike: झारखंड में 23-25 तक 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपने काम

झारखंड हाईकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए इंटरव्यू लेटर लेकर पहुंचे 5 अभ्यर्थी, कोर्ट ऑफिसर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version