25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन वन मिलियन स्माइल की हुई शुरुआत, जिले के जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुंचाने की अनूठी पहल

Jharkhand news, Ranchi news : ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े समेत अन्य सामान उपलब्ध हो, ताकि उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ सके. इसी उद्देश्य से रांची डीसी छवि रंजन ने गुरुवार (26 नवंबर, 2020) को मिशन वन मिलियन स्माइल्स अभियान (Mission One Million Smiles Campaign) की शुरुआत की. इस अवसर पर जिले के एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. एकजुट प्रयास से जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने के सामूहिक संकल्प के साथ इस मुहिम की शुरुआत की गयी.

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े समेत अन्य सामान उपलब्ध हो, ताकि उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ सके. इसी उद्देश्य से रांची डीसी छवि रंजन ने गुरुवार (26 नवंबर, 2020) को मिशन वन मिलियन स्माइल्स अभियान (Mission One Million Smiles Campaign) की शुरुआत की. इस अवसर पर जिले के एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. एकजुट प्रयास से जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने के सामूहिक संकल्प के साथ इस मुहिम की शुरुआत की गयी.

मौके पर डीसी छवि रंजन ने सभी सहभागी संस्थाओं का स्वागत करते हुए जिले के अन्य संगठनों एवं लोगों से भी इस मुहिम में स्वैच्छिक रूप से सहभागी बनने की अपील की, ताकि जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सके. वहीं, डीडीसी अनन्य मित्तल ने इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सहभागी संगठनों के प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया.

मिशन के समन्वयक उपसमाहर्ता संजय कुमार ने कहा कि इस व्यापक मुहिम के माध्यम से जिले के कई महत्वपूर्ण सक्रिय सामाजिक संगठनों ने 10 लाख (1 मिलियन) यूनिट्स (स्वेटर, कंबल, गर्म टोपी, गर्म मोजे, मास्क आदि) के जुटाने तथा उन्हें सुपात्र जरूरतमंदों के बीच बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि इस सर्दियों में जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सके.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन 2 दिवसीय रामगढ़ दौरे पर पैतृक घर नेमरा पहुंचे, सोहराय पर्व व शहादत दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
शहर में कई संग्रह केंद्र कार्यरत

बता दें कि इस अभियान के तहत कोई भी सहभागी संस्था या आम नागरिक नये या पुराने कपड़े या अन्य वस्तुएं दान कर सकेंगे. संग्रहित किये गये कपड़ों आदि को समुचित सैनिटाइज करके जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा जायेगा. यह एक लंबे समय का अभियान है, जो ठंड के बाद भी जारी रहेगा. इसके लिए एक सप्ताह तक विशेष संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. इच्छुक लोग अपने पास के कलेक्शन सेंटर पर नये/ पुराने कपड़े आदि जमा करा सकते हैं.

प्रमुख संग्रह केंद्रों में स्पाईकर (लालपुर), फिरायालाल शोरूम (अल्बर्ट एक्का चौक), लुक्स सैलून, मारुति हाउस (चर्च कंपलेक्स), स्पाइकर (सुजाता चौक), स्प्रिंग सिटी (हिनू), फर्स्टक्राइ (कांके व लालपुर), रुईन हाउस (मोरहाबादी), फिरायालाल नेक्स्ट (अरगोड़ा), मोरिस बेकरी डोरंडा, हिल व्यू हॉस्पिटल बरियातू, रातू रोड गुरुद्वारा, पिस्का मोड़ आदि शामिल हैं.

इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर के अलावा झारखंड चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, अतुल गेरा, डाॅ सुनीता यादव, शिवेंद्र मोहन शर्मा, अतुल अग्रवाल, उत्सव पाराशर, गीता शर्मा, अमित शर्मा आदि सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें