14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : भाजपा को पांच साल दीजिये, फिर चमत्कार देखिये : मिथुन

घाटशिला में भाजपा की विजय संकल्प सभा में पहुंचे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती.

रांची/घाटशिला.

घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में सोमवार को फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने सभा की. उन्होंने कहा कि भाजपा को पांच साल दीजिये, फिर चमत्कार देखिये. भाजपा जो कहती है, वही करती है. घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को जिताइये. वह आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे. अगर भाजपा जीतती है, तो घाटशिला दोबारा आकर समारोह करेंगे. कुछ फिल्मी डायलॉग भी बोलेंगे. खूब मौज-मस्ती होगी.

तुम मुझे राजनीति सिखायेगा

मिथुन चक्रवर्ती का स्वागत भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और छतीसगढ़ से आये नारायण चंदेल समेत अन्य भाजपाइयों ने किया. श्री चक्रवर्ती ने मंच पर चढ़ते ही माइक थाम लिया. उन्होंने कहा कि अरे भाई तुम मुझे चश्मा खोलने की बात क्यों कहता है, लो मैंने चश्मा खोल दिया. तुम्हें क्या लगता है कि मिथुन चक्रवर्ती की आंख खराब है. अभी भी बिना चश्मे के मैं देख सकता हूं. मेरी आंखें अभी भी सुंदर हैं. इन आंखों को सबसे अधिक लड़कियां पसंद करती हैं. उन्होंने विरोधियों से कहा कि अरे ए तुम मुझे राजनीति सिखायेगा.

देर से आने पर माफी मांगी

देर से घाटशिला आने पर मिथुन चक्रवर्ती ने लोगों से माफी मांगी. उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि देर से आने में कोई गलती नहीं है. वह रांची हवाई अड्डा पर इंतजार कर रहे थे. हेलीकॉप्टर मिलने में विलंब हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें