मिजोरम के व्यवसायी से 25 लाख की ठगी, प्राथमिकी

विभिन्न तरह के तेल, पाम ऑयल, रिफाइन (न्यू स्टार गोल्ड) का मिजोरम में सुपर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर व्यवसायी से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 11:28 PM

रांची़ विभिन्न तरह के तेल, पाम ऑयल, रिफाइन (न्यू स्टार गोल्ड) का मिजोरम में सुपर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर व्यवसायी से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में मिजाेरम के एजवल निवासी लालनुनमावी हाउजेल ने न्यू स्टार गोल्ड के संचालक सत्य प्रकाश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि सत्यप्रकाश सिंह ने उनसे बात की और मिजोरम में सुपर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिए एग्रीमेंट किया़ फिर उनसे कहा कि इसके लिए आपको 25 लाख रुपये देने होंगे. लालनुनमावी ने विभिन्न माध्यम से उन्हें 25 लाख रुपये दे दिये. सत्यप्रकाश सिंह ने एग्रीमेंट में लिखा कि पहले 10 लाख रुपये का माल भेजा जायेगा. बाकी माल धीरे-धीरे भेजा जायेगा. मामला वर्ष 2022 का है. अब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी माल नहीं भेजा गया है. इसके बाद सत्यप्रकाश सिंह से कई बार बात की गयी, तो उन्होंने तरह-तरह का बहाना बना कर माफी मांगी. इसके बाद लालनुनमावी ने अपने सहपाठी को रांची भेजा. सहपाठी कांटा टोली स्थित सत्यप्रकाश के ऑफिस गये, तो वहां ताला लगा पाया. सहपाठी ने इस बात की जानकारी मिजोरम के व्यवसायी लालनुनमावी को दी. इसके बाद लालनुनमावी रांची पहुंचे और सत्य प्रकाश सिंह पर 25 लाख रुपये ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version