स्पीकर से मिले विधायक बंधु-दीपक, विशेष कमेटी पर हुई चर्चा
स्पीकर से मिले विधायक बंधु-दीपक, विशेष कमेटी पर हुई चर्चा
रांची : विधायक बंधु तिर्की व दीपक बिरुआ ने सोमवार को स्पीकर रवींद्रनाथ महतो से मुलाकात की़ विधायकों ने स्पीकर श्री महतो के साथ विभिन्न विभागों में एसटी-एससी अधिकारी व कर्मचारी की प्रोन्नति में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए बनी विशेष कमेटी पर चर्चा की़ उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र में विधायक श्री तिर्की ने एसटी-एससी के प्रमोशन का मामला सदन में उठाया था़
श्रम विभाग में एसटी-एससी अधिकारी व कर्मचारी के प्रमोशन में गड़बड़ी का मामला सामने आया था़ इसके बाद स्पीकर श्री महतो ने इसकी जांच के लिए कमेटी बनाने का नियमन दिया था़ कमेटी में विधायक दीपक बिरुआ को संयोजक और सरफराज अहमद व निलकंठ सिंह मुंडा को सदस्य बनाया गया था़
कमेटी में प्रश्नकर्ता बंधु तिर्की विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे़ कमेटी गठन के पत्र में कुछ विसंगतियां रह गयी थी़ं विधायकों ने इस ओर स्पीकर का ध्यान आकृष्ट कराया़ विधायकों का कहना था कि जांच के दायरे में श्रम विभाग के साथ अन्य विभागों को भी जोड़ा जाये़
स्पीकर ने आश्वस्त किया कि कमेटी गठन के नोटिफिकेशन की गलतियों को दूर कर लिया जायेगा़ संयोजक श्री बिरुआ का कहना था कि इस मामले में जांच पूरी कर जल्द ही रिपोर्ट दी जायेगी़
Post by : Pritish Sahay