विधायक फंड देने की अनुमति मिले : बंधु
रांची : विधायक बंधु तिर्की ने मांडर क्षेत्र में सब्जी उत्पादन में लगे किसानों के खाते में विधायक निधि का पैसा देने की अनुमति सरकार से मांगी है. श्री तिर्की ने इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा है कि मांडर राज्य का मुख्य सब्जी उत्पादन केंद्र है. बेड़ो, मांडर, इटकी, चान्हो, […]
रांची : विधायक बंधु तिर्की ने मांडर क्षेत्र में सब्जी उत्पादन में लगे किसानों के खाते में विधायक निधि का पैसा देने की अनुमति सरकार से मांगी है. श्री तिर्की ने इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा है कि मांडर राज्य का मुख्य सब्जी उत्पादन केंद्र है.
बेड़ो, मांडर, इटकी, चान्हो, सोंस, नरकोपी सहित कई इलाके में राज्य का अग्रणी कृषि बाजार आता है. खेती यहां के लोगों का मुख्य जीविकोपार्जन है. लोकडाउन के कारण खेतों में सब्जियां पड़ी हुई है़ं श्री तिर्की ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में इन किसानों को आर्थिक मदद की जरूरत है. सरकार कृषि पदाधिकारियों की टीम गठित कर किसानों किसानों की क्षति का आकलन कर ले़ इसके साथ ही रांची डीडीसी को निर्देश दिया जाये कि मैं अपने विधायक निधि का पूरी राशि किसानों के खाते में सीधे अनुदान के रूप में दे सकू.