विधायक ढुल्लू ने हाइकोर्ट में दायर किया जवाब, लगाये गये आरोपों को बताया गलत
विधायक ढुल्लू ने हाइकोर्ट में दायर किया जवाब, लगाये गये आरोपों को बताया गलत
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में निर्वाचन को चुनाैती देनेवाली चुनाव याचिका के तहत प्रतिवादी धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो ने अपना जवाब दायर किया है. श्री महतो ने अपने जवाब में बताया है कि चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद व निरर्थक हैं.
उन्होंने निष्पक्षता व ईमानदारीपूर्वक चुनाव में जीत प्राप्त की है. विधायक ने अपना जवाब हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में दायर किया है. जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने पूर्व में चुनाव याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए प्रतिवादी विधायक ढुल्लू महतो व रिटर्निंग पदाधिकारी को नोटिस जारी कर लिखित जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी जलेश्वर महतो ने चुनाव याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका में आरोप लगाया है कि गलत आचरण अपना कर विधायक ने चुनाव में जीत हासिल की है. अदालत से चुनाव को रद्द कर पुनः चुनाव कराने की मांग की है.
Post by : Pritish Sahay