विधायक ने कई पथों के निर्माण की रखी आधारशिला

हटिया विस के हर गली मुहल्ला में बनीं पक्की सड़कें : नवीन

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 8:31 PM

प्रतिनिधि, रातू : हटिया विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर पिछले 12 वर्षों में काफी काम किया गया है.क्षेत्र का कोई गली या चौराहा ऐसा नहीं होगा, जहां पक्की सड़कें नहीं बनी हो. स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में भी अप्रत्याशित कार्य हुए हैं. उक्त बातें हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने रविवार को रातू चट्टी स्थित डेली मार्केट में आमटांड़ से इतवार बाजार तक बननेवाली सड़क के शिलान्यास समारोह में कही. उन्होंने महिलाओं से कहा कि अभी चुनाव में वोट लेने के लिए झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने जो लोक लुभावन योजना लागू किये हैं, उसके चक्कर में पड़कर वोट को बर्बाद नहीं करें. यह विधानसभा चुनाव झारखंड के अस्तित्व का चुनाव है. आप सभी का एक-एक वोट झारखंड को बंग्लादेश बनने से रोकेगा. मौके पर रातू पश्चिमी मुखिया सुनीता देवी, कैलाश बैठा, सुखदेव प्रसाद, विजय सिंह, संजय गुप्ता, सोनू साहू, अनिल ठाकुर, मंजू देवी, रेणू शर्मा, बबीता साहू, संगीता देवी, सपना देवी, शारदा देवी, उर्मिला देवी, राधा देवी, रिजू देवी आदि उपस्थित थे. इसके अलावा विधायक नवीन जायसवाल ने कमड़े के एनएच-75 से शिवनगर तक, एनएच-75 तिलता से गोविंदनगर कॉलोनी, लहना ब्रजपुर में 1000 फीट पीसीसी पथ, रातू ब्लॉक के पीछे सरना नगर की विभिन्न गलियों, रिंग रोड से पिर्रा तक, गायत्री नगर फूटकल टोली रिंग रोड से टेंगा कॉलोनी राइस मिल तक के सड़कों का भी शिलान्यास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version