प्रतिनिधि, अनगड़ा : खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को किया. सभी योजनाओं का क्रियान्वयन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाना है. विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हूं. दशकों से लंबित मांगों को पूरा करने का काम किया जा रहा है. विकास के लिए जागरूकता व योगदान आवश्यक है. मौके पर राजेंद्र मुंडा, एतवा उरांव, प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, छोटेलाल महतो, रजाक अंसारी, शनि पाहन, विश्राम महतो, साकीर अंसारी, सिद्दीक अंसारी, सचिन नायक, रब्बानी राज, सरीता देवी, अनीता देवी, संगीता कैथा, उजियस टोप्पो, लूथरा मिंज, सोमरा उरांव, सतीश महतो सहित अन्य उपस्थित थे. इस दौरान हेसलजारा, मसरीजारा, नारायण सोसो, भंवरढ़ीपा, बीसा चापुटोली, कामता पिपराटोली, बीसा सिरमटोली, हुंडरू पथ से बनादाग, हुंडरू पथ से चापुटोली तक, हुंडरू पथ से सिरका नयाटोली तक, लुपुंग से बेड़वारी तक व सिमलिया से लालगढ़ तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है