झारखंड : विधायक सरयू राय का बड़ा ऐलान, कहा- परिस्थिति बनी तो जमशेदपुर पूर्वी से ही लड़ेंगे चुनाव
निर्दलीय विधायक सरयू राय प्रभात संवाद कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया. कहा कि चुनाव लड़ने की परिस्थिति बनी, तो जमशेदपुर पूर्वी से ही चुनाव लडूंगा. उस क्षेत्र को नहीं छोड़ना है. साथ ही कहा कि रघुवर सरकार में गलत करनेवाले प्रोबेशन पर थे, अब वे नियोजित हैं. हेमंत सोरेन में कई विशेषताएं हैं.
Jharkhand News: 2019 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराकर झारखंड की राजनीति में भूचाल लानेवाले चर्चित, बेबाक निर्दलीय विधायक सरयू राय शुक्रवार को ‘प्रभात खबर’ पहुंचे. ‘प्रभात संवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए. श्री राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ बनी दूरी को लेकर कई अनछुए पहलुओं को साझा किया. पूरे घटनाक्रम से पर्दा हटाया. पशुपालन घोटाला, मधु कोड़ के कार्यकाल के लूट कांड से लेकर रघुवर दास की सरकार में अपनी भूमिका तक पर चर्चा की. लालू प्रसाद से लेकर बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और वर्तमान में हेमंत सोरेन को लेकर अपने संबंध और दूरियों को लेकर कई राज खोले. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर भी बातें रखीं.
निर्दलीय विधायक के तौर पर ज्यादा स्वतंत्र महसूस करता
विधायक सरयू राय ने ‘प्रभात संवाद’ कार्यक्रम में कहा कि निर्दलीय विधायक के रूप में इतनी स्वतंत्रता है कि किसी दल के अनुशासन का चाबुक नहीं चलता है. अकेले होने का एक नुकसान भी है, जैसे कहा गया है कि अकेला चना भांड नहीं फोड़ता है. विधानसभा में बड़ी मुश्किल से स्पीकर साहेब एक मिनट-दो मिनट का समय देते हैं. ये दोनों मिला-जुलाकर जो अनुभव है, उसमें एक विधायक के नाते ज्यादा स्वतंत्र महसूस करता हूं. श्री राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की परिस्थिति और रघुवर दास से दूरी को लेकर पूरी कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच दूरी कम करने की पहल 2013 में सांसद निशिकांत दुबे ने की. फिर अपनी नाराजगी को लेकर प्रधानमंत्री से लेकर अमित शाह से मिले.
अगला चुनाव जमशेदपुर पूर्वी से ही लड़ेंगे
श्री राय ने ‘प्रभात संवाद’ कार्यक्रम में बड़ा एलान किया. कहा कि भविष्य में चुनाव लड़ने की परिस्थिति बनी, तो जमशेदपुर पूर्वी से ही लड़ेंगे. उन्होंने साफ कहा कि पार्टी बना लेना आसान है, उसको चलाना बहुत कठिन. पार्टी चलाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण बाबूलाल मरांडी जी हैं. पांच-सात एमएलए जीत जाते हैं, उनका शिकार हो जाता है. बहुत करके मैं भी दो-चार विधायक ले आऊंगा और बाद में बाबूलाल जी जैसी हालत मेरी भी हो जायेगी.
मेरे विरोधियों ने मेरे बारे में निगेटिव राजनीति करनेवाले की धारणा बना रखी
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पता है कि मेरे विरोधियों ने मेरे बारे में निगेटिव राजनीति करनेवाले की धारणा बना रखी है. मगर निगेटिव क्या है? अगर कोई काम गलत हो रहा है, उस काम को उठाइये और कोई गलत कर रहा है, तो उसको सामने लाने का प्रयास हो. अगर यह निगेटिव है, तो मैं निगेटिव हूं. उन्होंने कहा कि हमने हर गलत काम करनेवाले को रोका है. अपने ही दल के सीएम के खिलाफ बोला हूं. हर लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया है. उन्होंने पशुपालन, मधु कोड़ा लूटकांड और रघुवर दास सरकार के घोटाले पर बात की. कहा कि मैं ही सब कर लेता हूं, यह वाहवाही नहीं ले सकता. मैं एक औजार बनता हूं, हथियार बनता हूं. किसी मुद्दे को उठाता हूं और उसे अंजाम तक ले जाने का प्रयास करता हूं.
बाबूलाल और अर्जुन मुंडा के साथ सरयू राय की घनिष्ठता
यह पूछे जाने पर कि झारखंड के किस मुख्यमंत्री से आपकी बनी या आप किसके कार्यकाल को बेहतर कहेंगे? उन्होंने कहा कि दो शुरुआती मुख्यमंत्री हुए. बाबूलाल जी और मुंडा जी. इनसे घनिष्ठता थी. ये जब कार्यकर्ता थे, तब मैं पार्टी का पदाधिकारी था. इन दोनों के बारे में कोई पूछता है, तो यह कहता हूं कि बाबूलाल इज द फर्स्ट लव और अर्जुन मुंडा नेक्स्ट च्वाइस. दोनों से संबंध अच्छे रहे, लेकिन इनकी भी जो गलतियां थी, उसे मैंने उठाया. इसके कारण मेरे दोनों से मतभेद हुए, तो मैं किनारे हो जाता था.
हेमंत सोरेन में है कई विशेषताएं
वहीं, हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज पर कहा कि हेमंत सोरेन से व्यक्तिगत रूप से बहुत स्नेह और प्रेम है. हेमंत सोरेन में कई विशेषताएं हैं. वह व्यवहार कुशल हैं, लेकिन जो चीजें हो रही हैं, उससे मैंने उन्हें अवगत कराया है. विधानसभा में भी मामले उठाये हैं. मैंने विधानसभा में भी हेमंत सोरेन जी से कहा है कि दो-तीन फाइलों में गलत हुआ है, उसको ठीक करा लीजिए. श्री राय ने कहा कि प्रेम प्रकाश और विशाल चौधरी जैसे लोग रघुवर सरकार में थे. लेकिन तब राजबाला वर्मा थीं. इस वजह से इन पर थोड़ा नियंत्रण था. रघुवर सरकार में गलत करनेवाले प्रोबेशन पर थे, उसे हेमंत सोरेन ने नियोजित कर लिया.