झारखंड का रोल मॉडल बनेगा बेड़ो, पुल, पुस्तकालय भवन व चहारदीवारी का शिलान्यास कर बोलीं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की
रांची जिले के बेड़ो प्रखंड की मूरतो पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवारी एवं पुस्तकालय भवन का शिलान्यास करने के बाद विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस पुस्तकालय भवन के निर्माण हो जाने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई से साथ-साथ बाहरी ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
रांची: मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यदि बेड़ो के लोग और विशेषकर ग्रामीण भाई-बहनों का साथ यूं ही मिलता रहा, तो बेड़ो को झारखंड का रोल मॉडल बनाने में वे कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी. आज गुरुवार को बेड़ो प्रखंड में विविध योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि उनके लिये यह प्रसन्नता और संतोष की बात है कि अपने मांडर विधानसभा क्षेत्र में हर स्थान पर उन्हें ग्रामीणों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है. पुल के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दूरियां कम हो जाएंगी और आवागमन में ग्रामीणों खासकर किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए वह इतनी बड़ी योजना को ज़मीन पर उतारने के लिए ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बेरोनिका उरांव, उपप्रमुख मोदासीर हक, कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष करमा उरांव, विधायक प्रतिनिधि नवल सिंह, मन्कु कुजूर, समशाद जी, सिल्वेस्टार जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
पुस्तकालय भवन के निर्माण से बच्चों को मिलेगा फायदा
रांची जिले के बेड़ो प्रखंड की मूरतो पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवारी एवं पुस्तकालय भवन का शिलान्यास करने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस पुस्तकालय भवन के निर्माण हो जाने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई से साथ-साथ बाहरी ज्ञान प्राप्त करने के लिए दूसरी पुस्तकों को पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिससे बच्चे अपने ज्ञान का विस्तार कर पायेंगे.
पुल निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत
उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रबंधन समिति की भी बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिल्पी नेहा तिर्की ने विद्यालय के प्राचार्य को सम्बन्धित विषय पर अनेक दिशा निर्देश भी दिए और उसके अनुरूप जल्द अपेक्षित सुधार करने को कहा. इसके बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने नरकोपी थाना अंतर्गत करकरी पंचायत के ग्राम खड़देवरी गयीं, जहां खड़देवरी नदी में पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल के निर्माण के बाद ग्रामीणों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी.
ग्रामीणों के सहयोग से बदलेगी गांवों की तस्वीर
विशेष रूप से खडदेवरी, पतराटोली, करकरी नवाटोली, सिसई, बेयासी, गोके, बोबरो आदि गांवों के साथ ही बेड़ो प्रखंड के विभिन्न गांवों का सम्पर्क लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र से बेहद सुविधाजनक होगा. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस पुल के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दूरियां कम हो जाएंगी और आवागमन में ग्रामीणों खासकर किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए वह इतनी बड़ी योजना को ज़मीन पर उतारने के लिए ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है.
मौके पर ये थे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बेरोनिका उरांव, उपप्रमुख मोदासीर हक, कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष करमा उरांव, विधायक प्रतिनिधि नवल सिंह, मन्कु कुजूर, समशाद जी, सिल्वेस्टार जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.