28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने 12 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक सुदेश कुमार महतो ने रविवार को सिल्ली के कई गांवों में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.

सिल्ली.

विधायक सुदेश कुमार महतो ने रविवार को सिल्ली के कई गांवों में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें दो करोड़ 35 लाख रुपये से गाझा मोड़ से हलमाद भाया भुली, जालुमबेड़ा 5.8 किमी पथ निर्माण, एक करोड़ 95 लाख से हाकेदाग से गेड़ेबीर तक 3.5 किमी पथ निर्माण, तीन करोड़ रुपये से गोला मुरी पथ के लोदमु से लोसेरा भाया कांशी टोला, जाम टोला पांडे टोली तक 4.83 किमी पथ निर्माण, दो करोड़ पांच लाख से असुरकोड़ा से कुचू तक 3.3 किमी पथ निर्माण और दो करोड़ से रांची-पुरुलिया रोड के एसएस हाईस्कूल सिल्ली के समीप से नायक जोबला भाया छाताटांड़ 3.3 किमी पथ निर्माण शामिल है. सभी निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होगा. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने ग्रामीणों को गांव में एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया. वहीं, उन्होंने संवेदक को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने की बात कहीं. मौके पर जयपाल सिंह, राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव, राजू महतो, शुशील महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, उप प्रमुख आरती देवी, मुखिया माया देवी, देव नारायण महतो, संजय मंडल, अरुण महतो, चंचला भोगता, सोमरी देवी, प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र करमाली, भरत देव साय, सूरज सोनार, शशि सोनार समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें