विधायक ने निकाली आभार यात्रा
मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने लापुंग प्रखंड में विजयी सह आभार यात्रा निकाली.
लापुंग. मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने लापुंग प्रखंड में विजयी सह आभार यात्रा निकाली. उन्होंने सरसा सरना स्थल में मत्था टेककर विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली. फतेहपुर चौक पर विधायक का फूल माला और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. विधायक ने कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए लापुंग की जनता का आभार व्यक्त किया. आभार यात्रा सरसा, देवगांव नवटोली, करम चावरा, ककरिया, कारुम बाजार ताड़, रामाटोली बाजार टांड़, फतेहपुर मोड़, गोपालपुर, कालजे, हुलसू, बकाकेरा महुगांव मोड़, लालपुर चालहा मोड़, लालगंज, सांरगलोया, कटिंकेला, बिरसा चौक लापुंग, आरमा लाटदाग, दोलाइंचा बाजार टांड़ जाकर समाप्त हुई. मौके पर नकुल सिंह, सुदामा माहली, जयंत बारला, सुरेश साहू, जन्मजय पाठक, सत्यनारायण पाठक, लखन साहू, दुबराज नाग, सुमित कुमार व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है