झारखंड: वेंडर मार्केट का शिलान्यास कर विधायक विकास कुमार मुंडा ने की घोषणा, जल्द बनेगा टाउन हॉल व खेल स्टेडियम

तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि करोड़ों की लागत से बुंडू बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण हो रहा है. स्थानीय लोगों की मांग पर बुंडू नगर में 1 टाउन हॉल और स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2023 11:24 AM

बुंडू (रांची), आनंद राम महतो. बुंडू नगर स्थित बड़ा तालाब बजरंगबली मंदिर के समीप सवा दो करोड़ की लागत से बनने वाले वेंडर मार्केट के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि रांची के बुंडू में टाउन हॉल और खेल स्टेडियम का निर्माण होगा. बुंडू और तमाड़ प्रखंड में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए 200 करोड़ की लागत से कांची नदी पर निर्माण कार्य की योजना है. उन्होंने कहा बुंडू नगर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों और अधिकारियों के सहयोग से विकास कार्यों में गति आई है.

टाउन हॉल और स्टेडियम का निर्माण जल्द

तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि करोड़ों की लागत से बुंडू बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण हो रहा है. स्थानीय लोगों की मांग पर बुंडू नगर में 1 टाउन हॉल और स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. इस मौके पर एसडीएम बुंडू अजय कुमार साव ने कहा कि बुंडू को स्वच्छता के दृष्टिकोण में प्रदेश का नंबर वन नगर पंचायत का अवार्ड मिला है. प्रदूषण को रोकने के लिए नई तकनीक की मशीन नगर निगम की तर्ज पर खरीदी जा रही है. महिला समूह को स्वरोजगार देने के लिए नगर पंचायत सकारात्मक पहल कर रही है.

Also Read: झारखंड: अब दुधिया रोशनी से रोशन नहीं रहता देवघर-बासुकिनाथ मार्ग, स्ट्रीट लाइट व पोल हो गये गायब

ये थे मौजूद

इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश उराव, उपाध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल, बुंडू थानेदार इंस्पेक्टर पंकज भूषण, वार्ड पार्षद चंदन मछुआ, कैलाश हलवाई, अरशद अंसारी, अंजू देवी, कमला देवी, एतवा उरांव, पिंटू शर्मा, राहुल कुमार, दिनेश प्रसाद सिटी मैनेजर के अलावा नगर पंचायत के कर्मचारी और महिला समूह मौजूद थे.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर के 6 टॉपर विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत, खिले चेहरे

Next Article

Exit mobile version