MMSY Jharkhand: झारखंड सरकार की ओर से महिलाओं के लिए शुरू की गई झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लगातार तकनीकी दिक्कतें आ रहीं हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस तकनीकी समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए विशेष कैंप 15 अगस्त तक लगाए जाएंगे. पहले कैंप 10 अगस्त तक लगना था.
हेमंत सोरेन बोले- तकनीकी दिक्कतों को दूर करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साट ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी. अपने इस पोस्ट में उन्होंने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की शुरुआत पर प्रदेश की महिलाओं को बधाई भी दी है. सीएम ने कहा है कि योजना का लाभ लेने में बहनों को आ रही शुरुआती परेशानी के बारे में जानकारी मिली है. तकनीकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है.
झारखंड में प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का सीएम ने दिया निर्देश
हेमंत सोरेन ने आगे लिखा है कि इस विषय पर वरीय पदाधिकारियों की भी बैठक हुई है. योजना को लेकर झारखंड की महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. इसलिए उन्होंने पूरे राज्य में प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है.
झारखण्ड की मेरी प्यारी बहनों, जोहार!
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 5, 2024
आपकी आशाओं-आकांक्षाओं और मेहनत को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की शुरुआत की गयी है। राज्य भर में योजना को लेकर आप लाखों बहनों में अद्भुत उत्साह है। इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देते…
हमेशा चलने वाली योजना है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना – हेमंत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बहनों को बताना चाहता हूं कि यह हमेशा चलने वाली योजना है. योजना का लाभ लेने की कोई समय सीमा नहीं है. विशेष कैंप के बाद भी जरूरतमंद बहनें कभी भी अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर इस योजना से खुद को जोड़ सकेंगीं.
Also Read
झारखंड की 50 लाख महिलाओं को 12000 रुपए की सौगात देगी हेमंत सोरेन सरकार, आवेदन शुरू
15 अगस्त तक लगेगा विशेष कैंप
उन्होंने कहा कि योजना का लाभ महिलाओं को आसानी से मिले, इसलिए 10 अगस्त तक विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया गया था. इसे 5 दिन के लिए बढ़ाने का निर्देश दिया है. यानी अब बहनें 15 अगस्त तक विशेष कैंप में खुद को इस योजना से लाभान्वित कर पाएंगी. विशेष कैंप के बाद भी आप जब चाहें, अपनी सुविधा के अनुसार योजना का लाभ ले सकती हैं.
बिचौलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें अधिकारी – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि योजना में बहनों को मिल रहे लाभ को देखते हुए कहीं-कहीं कुछ बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. सीएम ने कहा कि बहनें किसी के झांसे में न आएं. योजना की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी बिचौलिये की सूचना मिले, तो उन पर कड़ी कार्रवाई करें.
झारखंड की लाखों महिलाओं को हर साल मिलेंगे 12000 रुपए
हेमंत सोरेन ने कहा कि यह बहनों की योजना है. राज्य की लाखों बहनों को हर साल 12 हजार रुपए मिलेगा. यही झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) का लक्ष्य है, यही उनका भी लक्ष्य है.
Also Read
Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन का 50 लाख महिलाओं को तोहफा, हर साल 12 हजार रुपए, जल्द करें आवेदन