बीडीओ ने मनरेगा पार्क का किया औचक निरीक्षण
खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने मायापुर पंचायत के दुल्ली परसातरी स्थित मनरेगा पार्क का औचक निरीक्षण किया.
मैक्लुस्कीगंज.
खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने मायापुर पंचायत के दुल्ली परसातरी स्थित मनरेगा पार्क का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खलारी बीडीओ संतोष कुमार ने लाभुक मुनेशा परवीन का सिंचाई कुंप, शकील अंसारी का बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना, मंगरी उरांव का सिंचाई कुंप, शफीक अंसारी का बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना, कोशिमा खातून का सिंचाई कुंप, सुका उरांव का डोभा सहित अन्य लाभुकों के पूर्ण हुए योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया. लाभुक शकील अंसारी व सफीक अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी योजना से आम व खेती कर प्रत्येक वर्ष अच्छी इनकम कर रहे हैं, उन्होंने बीडीओ से कहा कि सिंचाई कुंप की व्यवस्था हो जाने पर कमाई दोगुनी किया जा सकता है. खलारी बीडीओ ने सम्बंधित कर्मियों को सभी जरूरतमन्दोतत्काल सिंचाई कुंप मुहैया कराने का निर्देश दिया है. मौके पर बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, रोजगार सेवक लालमोहन राम.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है