लूट व एकरा मस्जिद के पास सांप्रदायिक दंगा केस में फरार मो सद्दाम गिरफ्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में घटित लूट और एकरा मसजिद के पास सांप्रदायिक दंगा केस में फरार आरोपी मो सद्दाम उर्फ काेरेंट पगला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है
रांची़ कोतवाली थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में घटित लूट और एकरा मसजिद के पास सांप्रदायिक दंगा केस में फरार आरोपी मो सद्दाम उर्फ काेरेंट पगला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी निजाम नगर हिंदपीढ़ी का रहने वाला है. यह जानकारी शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी के बारे में पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि वह एसएन गांगुली रोड में रेकी कर रहा है. इस बात की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन कर जब पुलिस वहां पहुंची, तब आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया. आरेापी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह 10 जून को घटित सांप्रदायिक घटना में शामिल था. आरोपी ने मारवाड़ी कॉलेज में नामांकन के लिए जा रहे एक छात्र से सेवा सदन अस्पताल के पास 10 अगस्त 2022 को चार हजार रुपये लूटे थे. आरोपी के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानाें में कुल 11 केस दर्ज हैं. इसमें सबसे अधिक चेन छिनतई की घटना शामिल है. यह आरोपी पूर्व में भी चेन छिनतई के केस में जेल जा चुका है. उल्लेखनीय है कि इन दिनों पुलिस राजधानी के विभिन्न इलाके में सक्रिय चेन छिनतई करने वालों के खिलाफ विशेष रूप से छापेमारी के लिए अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस वैसे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जो पूर्व में चेन छिनतई के केस में जेल जा चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है