Crime News : युवती से मोबाइल व महिला से पर्स की छिनतई

दोनों घटनाएं जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:13 AM

रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट गेट के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से पर्स छीन ली. पर्स में 18 हजार नकद, एक-एक लाख रुपये का चेक सहित अन्य सामान था. घटना को लेकर महिला के पति मिसिरगोंदा निवासी अश्विनी कुमार सिंह ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पत्नी के साथ स्कूटी से धुर्वा से घर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पीछे से पहुंचे व पर्स छीनकर तेज रफ्तार में भाग निकले. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ही एनआइए चौक के समीप अपराधियों ने एक युवती के हाथ से मोबाइल छीन ली. घटना को लेकर लालपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज कराया है. युवती के अनुसार वह केराली स्कूल के पास से घर जाने के निकली थी. इसी दौरान हाइस्पीड बाइक से अपराधी पहुंचे और मोबाइल छीनकर तेज रफ्तार में भाग निकले. युवती ने अपराधियों का हुलिया भी पुलिस को बताया है.

नाबालिग छात्रा बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

रांची. चुटिया के द्वारिकापुरी की सातवीं कक्षा की छात्रा के अपहरण के आरोप में पुलिस ने सोनू बैठा नामक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि नाबालिग छात्रा को मेडिकल जांच और बयान कराने के लिए पुलिस ने उसे अपनी सुरक्षा में रखा है. आरोपी कर्रा का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी उसके घर से हुई है. छात्रा को आरोपी के घर से बरामद किया गया. मामले में छात्रा के पिता ने 10 जनवरी को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. नाबालिग नौ जनवरी को घर से निकलने के बाद से लापता थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version