मोबाइल एटीपी मशीन से जमा करें बिजली बिल
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को मोबाइल एटीपी मशीन से बिल जमा करने की सुविधा दी है. वैन बुधवार को रांची सेंट्रल व गुरुवार को रांची पश्चिमी डिवीजन से जुड़े विभिन्न मोहल्लों में जायेगी. गौरतलब हो कि लॉकडाउन के कारण मार्च से बिजली बिल की वसूली में भारी कमीआयी है.
रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को मोबाइल एटीपी मशीन से बिल जमा करने की सुविधा दी है. वैन बुधवार को रांची सेंट्रल व गुरुवार को रांची पश्चिमी डिवीजन से जुड़े विभिन्न मोहल्लों में जायेगी. गौरतलब हो कि लॉकडाउन के कारण मार्च से बिजली बिल की वसूली में भारी कमी आयी है. सोमवार को पहले दिन 93 उपभोक्ताओं ने 1. 77 लाख और मंगलवार को देर शाम तक 201 लोगों ने 2.70 लाख का बिल जमा कराया.
कहां जमा हो सकेंगे बिल
-
20 मई : पीपी कंपाउंड सुबह 9.00 से 11.00 बजे तक,
-
अशोक नगर रोड नंबर तीन 11.15 से 1:00 बजे,
-
अशोक विहार 1:15 से 3:00 तक,
-
अलकापुरी 3:15 से 5:00 तक
-
21 मई : देवी मंडप रोड, रातू रोड सुबह 9:00 से 11:00 बजे,
-
बिड़ला मैदान, रातू रोड 1:15 से 3:00 बजे तक,
-
मधुकम साईं विहार कॉलोनी,
-
रातू रोड 11.15 से 1:00 बजे तक,
-
फ्रेंड्स कॉलोनी, रातू रोड 3:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक.