रांची. बाइक सवार दो युवकों ने 17 अगस्त की रात आठ बजे बरियातू थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनाें मोरहाबादी की ओर भाग गये. इस संबंध में युवती ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छिनतई उनके घर के सामने ही हुई. वह अपने घर से निकल कर खरीदारी करने जा रही थी. इसी दौरान छिनतई हुई. गौरतलब है कि जिस जगह पर छिनतई हुई, वह छिनतई का ब्लैक स्पॉट बन गया है. यहां पर कई बार महिलाओं से चेन की छिनतई हो चुकी है. इधर, प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखा था. रात होने की वजह से वह उनके बाइक का नंबर भी नहीं देख सकी. इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बरियातू पुलिस आसपास का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर अपराधियों की पहचान में जुट गयी है.
ऑटो चालक से अपराधियों ने छीना मोबाइल फोन : रांची.
चांदनी चौक हटिया निवासी बबलू प्रसाद ने स्कूटी सवार दो अपराधियों के खिलाफ मोबाइल छीन कर भागने के आरोप में चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार वह पेशे से ऑटो चालक है. वह रांची रेलवे स्टेशन रोड में यात्रियों के इंतजार में अपने ऑटो में बैठा हुआ था और मोबाइल देख रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक आये और घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है