13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : छात्र से मोबाइल की छिनतई, दो गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद

रांची. गोस्सनर कॉलेज में बीकॉम के छात्र आकाश कुमार से मोबाइल छिनतई के आरोप में चुटिया थाना की पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपियों का नाम अनुराग राम व जिया फतह है. दोनों हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया है. हालांकि छात्र से छीना गया मोबाइल बरामद नहीं हुआ है. पुलिस के अनुसार आकाश कुमार मूल रूप से रामगढ़ जिला के मरार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह पढ़ाई के लिए पीएन बोस कंपाउंड में रहता है. वह मोबाइल पर बात करते हुए बहू बाजार से सिरमटोली चौक जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन ली. लेकिन भागने के क्रम में बाइक असंतुलित होने से एक युवक गिर गया. जिसे ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से पकड़कर चुटिया थाना को सौंप दिया गया. जबकि दूसरा आरोपी भाग निकला था. जिसे छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

चाकू से हमला कर लूटपाट का प्रयास, केस दर्ज

रांची. लालपुर पीस रोड लकड़ा मैदान निवासी अजीत चंदन बाड़ा ने एक अज्ञात युवक पर चाकू से हमला व लूटपाट के प्रयास के आरोप में लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि डंगराटोली चौक स्थित अपनी दुकान को बंद कर घर जाने के लिए जैसे ही कार में बैठा. उसी दौरान एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला किया. कार का शीशा बंद करने पर युवक ने शीशा को तोड़ने का प्रयास किया. वहां से किसी तरह बचते हुए कुम्हारटोली के पास पहुंचा, तो युवक ने वहां भी हमला किया व गाली-गलौज की. शिकायतकर्ता के अनुसार युवक ड्रग्स के नशे में था. उसकी मंशा पैसा छीनने की थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें