झारखंड समेत 16 राज्यों से आदर्श आचार संहिता वापस, चुनाव आयोग ने राज्यों को भेजी चिट्ठी

Election Commission News: झारखंड समेत 16 राज्यों में 15 अक्टूबर से लागू आदर्श आचार संहिता 25 नवंबर को निष्प्रभावी हो गया. चुनाव आयोग ने इसकी चिट्ठी जारी कर दी.

By Mithilesh Jha | November 25, 2024 1:28 PM

Election Commission News: झारखंड समेत 16 राज्यों में आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंध में सभी राज्यों को चिट्ठी भेज दी गई है. सोमवार (25 नवंबर) को चुनाव आयोग के सचिव अश्वनी कुमार मोहाल ने झारखंड और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी है.

15 अक्टूबर से लगी थी आदर्श आचार संहिता

चुनाव आयोग के सचिव ने मुख्य सचिवों और को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें कहा है कि झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 और और कई राज्यों में विधानसभा एवं लोकसभा के उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आपके राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई थी. 15 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा एवं लोकसभा के लिए उपचुनावों की तारीखों की घोषणा की थी.

ये है चुनाव आयोग की ओर से राज्यों को भेजी गई चिट्ठी

चुनाव और उपचुनाव के परिणाम जारी होने के बाद एमसीसी वापस

झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ सभी राज्यों में होने वाले उपचुनाव अब खत्म हो चुके हैं. सभी चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इसलिए चुनाव की घोषणा के साथ प्रभाव में आई आदर्श आचार संहिता को अब निष्प्रभावी किया जाता है. यानी अब किसी राज्य में आचार संहिता लागू नहीं है.

झारखंड विधानसभा चुनाव और चुनाव परिणाम से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन राज्यों में हुए थे चुनाव और उपचुनाव

  • झारखंड
  • महाराष्ट्र
  • असम
  • बिहार
  • छत्तीसगढ़
  • गुजरात
  • कर्नाटक
  • केरल
  • मध्य प्रदेश
  • मेघालय
  • पंजाब
  • राजस्थान
  • सिक्किम
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • पश्चिम बंगाल

Also Read

झारखंड चुनाव में भाजपा-आजसू के वोट शेयर घटे, जानें, झामुमो और कांग्रेस के वोट में कितनी वृद्धि हुई

Video: झारखंड चुनाव के बाद पाकुड़ में आलमगीर आलम के घर उमड़ा जनसैलाब, लगे नारे- जेल का ताला टूटेगा…

Next Article

Exit mobile version