झारखंड के सभी 24 जिलों में कब तक बनेगा मॉडल स्कूल, शिक्षा को लेकर ये है सीएम हेमंत सोरेन का विजन

झारखंड के सभी 24 जिलों में चल रहे मॉडल स्कूल का निर्माण दिस‍ंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा. सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. बच्चों का पठन पाठन निजी स्कूलों की तर्ज पर होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2022 12:07 PM

रांची : झारखंड के 24 जिले में बन रहा जिलास्तरीय मॉडल स्कूल का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. हर जिले में तीन स्कूल शुरू करने की दिशा में सरकार तेजी से कार्य कर रही है. ऐसे स्कूलों में जिला स्कूल, कन्या उच्च विद्यालय और कस्तूरबा स्कूल शामिल हैं.

स्कूल भवन तैयार होने के बाद बच्चों के लिए निजी स्कूल की तर्ज पर पठन-पाठन के संसाधनों से आच्छादित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद राज्य सरकार प्रखंड स्तर पर बनने वाले 325 मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य शुरू करेगी, ताकि शिक्षा के विभिन्न मानकों तथा उत्कृष्ट आधारभूत संरचना के साथ आने वाले वर्षों में इन स्कूलों को विकसित किया जा सके.

इससे गरीब परिवार से आनेवाले बच्चों को समेकित शिक्षा का अवसर मिल सकेगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विजन है कि इन स्कूलों में एक बार नामांकन लेने के बाद बच्चे माध्यमिक स्तर तक की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें. उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़े.

जुलाई से अक्तूबर तक क्रमिक रूप से पूर्ण होगा निर्माण

राज्य सरकार 13 जिले में कम से कम दो मॉडल स्कूलों के भवन का निर्माण पूर्ण कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है. इसमें से कई आकांक्षी जिला हैं, जहां स्कूल का निर्माण किया जा रहा है.

जुलाई 2022 तक आदर्श हाई स्कूल खूंटी, केजीवीके गुमला, एसएस गर्ल्स स्कूल सिमडेगा, राजकीय कस्तूरबा गर्ल्स स्कूल लोहरदगा, गर्ल्स हाई स्कूल जामताड़ा, मॉडल स्कूल दुमका, केजीवीके दुमका, प्लस टू गर्ल्स हाइ स्कूल दुमका, मॉडल स्कूल लातेहार, जिला स्कूल चाईबासा, मॉडल स्कूल टाटानगर, स्कॉट हाई स्कूल चाईबासा, केजीवीके गर्ल्स स्कूल सरायकेला का निर्माण पूर्ण होगा.

वहीं अगस्त 2022 में विभिन्न जिलों में 22 स्कूल, सितंबर 2022 में 26 स्कूल, अक्तूबर में 14 स्कूल एवं नवंबर में तीन स्कूल के भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा. भवन निर्माण कार्य के बाद ये स्कूल स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, स्टेम लैब समेत पठन-पाठन के अत्याधुनिक संसाधन से संपन्न होंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version