रांची. धनबाद जिला मॉडर्न पेंटाथलॉन के तत्वावधान में एकदिवसीय राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता हुई. इसमें रांची, धनबाद, खूंटी, हजारीबाग, गुमला, सरायकेला व दुमका समेत राज्य के सात जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. विभिन्न आयुवर्ग में हुई प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 22 खिलाड़ियों का चयन 14-18 अगस्त तक काशीपुर (उत्तराखंड) में होनेवाली 13वीं राष्ट्रीय एमपीएफआइ बाइथलॉन/ट्राइथलॉन प्रतियोगिता के लिए किया गया है. चयनित खिलाड़ियों में आयन तिवारी, शौर्य कुमार, सौरभ महतो, अंकित राज, बीरेंद्र कुमार, शायला सिंह, रूद्र प्रताप, अंश कुमार, आर्यन भारद्वाज, लक्ष्य सिंह, करण महतो, हंसिका सिन्हा, सुशांत कुमार, सक्षम, ध्रुव महतो, अनु कुमारी, रोशन सिंह, देबोजीत दत्ता, आरना अग्रवाल, नंदलाल, माधव और आरती कच्छप शामिल हैं. वहीं, स्टैंडबाई में शोभा महतो, शिवम महतो और भूषण राय को रखा गया है. चयनित खिलाड़ियों को झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव शैलेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष आलोक मिश्रा समेत अन्य ने शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है