मई के पहले सप्ताह मोदी, शाह और राहुल की जनसभा की तैयारी
मई के पहले सप्ताह में एनडीए व इंडिया गठबंधन में शामिल स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा. इसको लेकर एनडीए व इंडिया गठबंधन की ओर से स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं.
रांची. झारखंड में चुनावी सरमर्गी तेज हो गयी है. पार्टी व प्रत्याशियों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार मई के पहले सप्ताह में एनडीए व इंडिया गठबंधन में शामिल स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा. इसको लेकर एनडीए व इंडिया गठबंधन की ओर से स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ अन्य नेताओं के कार्यक्रम के लिए समय मांगा गया है. भाजपा के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाईबासा व अमित शाह की चुनावी सभा खूंटी में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. इधर इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की खूंटी और गुमला में सभा आयोजित करने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया है. झारखंड में पांचवें चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू लोकसभा में 13 मई को मतदान होना है. इन सभी सीटों पर नामांकन व स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नामांकन वापसी के लिए 29 अप्रैल की तिथि निर्धारित है. इन सीटों पर एनडीए व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गये हैं. इससे पहले एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय राज्य मंत्री व पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह शामिल होकर प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ घटक दल में शामिल मंत्रियों ने जनसभा कर अपनी एकजुटता दिखायी है. इधर छठें चरण में चतरा, कोडरमा व हजारीबाग में 20 मई को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन में उत्तराखंड के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी आने की चर्चा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है