Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी तीन को चाईबासा और चार को पलामू व सिसई जायेंगे, राहुल-प्रियंका भी करेंगे सभा
झारखंड के चुनावी समर में जल्द ही दिग्गज भी मोर्चा संभालेंगे. एनडीए और इंडिया गठबंधन के आला नेताओं का चुनावी दौरा शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा से एनडीए के पक्ष में चुनावी शंखनाद करेंगे.
रांची : झारखंड के चुनावी समर में जल्द ही दिग्गज भी मोर्चा संभालेंगे. एनडीए और इंडिया गठबंधन के आला नेताओं का चुनावी दौरा शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा से एनडीए के पक्ष में चुनावी शंखनाद करेंगे. एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रधानमंत्री तीन मई को दोपहर 3:00 बजे चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही सिंहभूम सीट की एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. हाल ही में गीता कोड़ा कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई थीं. भाजपा ने इन्हें सिंहभूम सीट से प्रत्याशी बनाया है. चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा पलामू में सुबह 9:30 से होगी. यहां से भाजपा ने सांसद वीडी राम को फिर से प्रत्याशी बनाया है. दूसरी जनसभा लोहरदगा के सिसई में दोपहर 12:30 बजे से होगी. लोहरदगा सीट से भाजपा ने राज्यसभा सांसद समीर उरांव को प्रत्याशी बनाया है. झारखंड में चौथे चरण में चार सीटों पर 13 मई को मतदान होना है. इसमें सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू की सीट शामिल है. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट गयी है.
राहुल की सभा के लिए जगह चिह्नित कर रहा प्रदेश नेतृत्व
इंडिया गठबंधन ने भी अपने आला नेताओं की चुनावी सभाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी मई के पहले सप्ताह में झारखंड पहुंच रहे हैं. वह झारखंड के पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए सभा करेंगे. वह लोहरदगा और खूंटी सीमा में सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में दोनों ही लोकसभा के समर्थकों को जुटाने की कोशिश होगी. प्रदेश नेतृत्व इसके लिए जगह चिह्नित कर रहा है. बसिया के पास चुनावी सभा करायी जा सकती है. पार्टी नेता प्रियंका गांधी के चुनावी दौरे की तैयारी में जुटे हुए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और रणदीप सूरजेवाला भी झारखंड पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है