रांची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि भाजपा चुनाव में 180 का भी आंकड़ा पार नहीं करेगी. कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा में खलबली मची है. प्रधानमंत्री पूरी बौखलाहट में है. श्री ठाकुर सोमवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. भाजपा की एजेंसी ने ही सर्वे किया है कि 180 पार नहीं कर पायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विचलित हैं. 10 साल सत्ता में रहने के बाद जब आज देश चुनाव के मुंहाने पर खड़ा है, अपना रिपोर्ट कार्ड दिखा कर वोट मांगने से डर रहे हैं. भाजपा फिर से अपनी घिसी-पिटी हिंदू-मुसलमान का स्क्रिप्ट लेकर चुनाव में उतरी है. कांग्रेस का घोषणा पत्र कागज नहीं, बल्कि न्याय पत्र है. यह हर उस समस्या का समाधान है, जो भाजपा ने अपने 10 वर्षों के शासनकाल में जनता पर लादे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में चुनाव और पर्व का माहौल है, तब हमें यह भी तय करना है कि पर्व की आड़ में वोटो का ध्रुवीकरण ना हो. हमें अफवाहों से बचना होगा क्योंकि भाजपा मतों के ध्रुवीकरण के लिए सांप्रदायिक माहौल बनाने में माहिर है. श्री ठाकुर ने कहा कि चुनाव देश के संविधान को बचाने की लड़ाई है. देश की जनता को भ्रम में डालने का प्रयास हो रहा है. इसी बौखलाहट में बिना सोचे-समझे कांग्रेस घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने का जुमला जड़ दिया. भाजपा के पुरखे यानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुस्लिम लीग के साथ मिल कर 1942 में बंगाल, सिंध में सरकार चला रहे थे. अंग्रेजों को सलाह दे रहे थे कि आंदोलन का दमन कैसे किया जाये. कांग्रेस की घोषणा पत्र में जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी, लद्दाख, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मणिपुर आदि राज्यों के लिए भी विशेष घोषणा की गयी है. मौके पर महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, महासचिव अमूल्य नीरज खलको, प्रवक्ता सोनाल शांति, कमल ठाकुर,रियाज अंसारी और ऋषिकेश सिंह भी मौजूद थे.
कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा में बौखलाहट, 180 सीट भी नहीं जीतेंगे मोदी : कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि भाजपा चुनाव में 180 का भी आंकड़ा पार नहीं करेगी. कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा में खलबली मची है. प्रधानमंत्री पूरी बौखलाहट में है. श्री ठाकुर सोमवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement