25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में मोदी का ज्वार, स्वागत जोरदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में रोड-शो किया. 45 मिनट के इस रोड शो में रांची मोदीमय थी. शुक्रवार को राजधानी में मोदी का ज्वार था और लोगों के स्वागत का अंदाज भी जोरदार था.

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में रोड-शो किया. 45 मिनट के इस रोड शो में रांची मोदीमय थी. शुक्रवार को राजधानी में मोदी का ज्वार था और लोगों के स्वागत का अंदाज भी जोरदार था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से राजभवन के लिए निकला, तो रांची में मोदी-मोदी की गूंज थी. हिनू चौक से लेकर राजभवन चौराहे तक सड़क के दोनों किनारों में सैकड़ों लोग कतार में खड़े होकर प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए बेताब थे. प्रधानमंत्री कार के अंदर थे, लेकिन काफिला धीरे-धीरे गुजर रहा था. वह अंदर से ही लोगों का अभिवादन कर रहे थे. बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन कर वह फिर गाड़ी में बैठ गये. इधर लोगों की मोदी-मोदी की नारेबाजी भी नहीं थम रही थी. हर चौक पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे भी खड़े थे. अधिकतर जगहों पर पारंपरिक नृत्य के साथ झूमते लोग प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे. हरमू के भारत माता चौक से प्रधानमंत्री का रोड-शो राजभवन तक हुआ. इस दौरान मोदी रथ पर सवार हुए. इस दौरान यहां मौजूद भाजपा समर्थकों और लोगों का उत्साह चरम पर था. भारत माता चौक से राजभवन तक सड़क के किनारे हजारों लोग एक साथ हाथ हिला रहे थे. प्रधानमंत्री भी राजधानी के लोगों के स्वागत से अभिभूत दिखे और चारों ओर कभी हाथ जोड़ कर, तो कभी अभिवादन की मुद्रा में हाथ लहरा कर लोगों का आभार प्रकट कर रहे थे.

मोदी-मोदी के नारे लगे, पीएम ने हाथ हिला लोगों का किया अभिवादन

बिरसा चौक के पास मोदी-मोदी के नारों से अभिभूत होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के समीप पहुंचे और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. इसके बाद उनका काफिला अरगोड़ा रोड की ओर प्रस्थान कर गया. शाम 7.02 बजे पीएम मोदी का काफिला जैसे ही बिरसा चौक पहुंचा, वहां मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. यहां वाहन से उतर कर वे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर गये और पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद उन्होंने प्रतिमा स्थल के चारों ओर घूम कर हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. उनके प्रशंसक लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. इस दौरान बिरसा मुंडा चौक में मुख्य सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गयी थी. ताकि, कोई भी चौक के समीप तक नहीं पहुंच सके. पीएम मोदी यहां पांच मिनट तक रुके.

सेटेलाइट चौक पर बच्चों से लेकर बड़ों में दिखा उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले ही सेटेलाइट चौक के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक प्रधानमंत्री को देखने के लिए कतार में खड़े थे. कई बच्चे हाथों में तिरंगा लिये थे. इस दौरान लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. प्रधानमंत्री का काफिला शाम 7.10 बजे सेटेलाइट चौक से गुजरा. प्रधानमंत्री अपनी गाड़ी के अंदर से ही लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन करते रहे. इस दौरान काफिला धीरे हुआ, तो लोग जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इस दौरान लोग काफी उत्साहित दिखे. लोगों ने फूल फेंक कर मोदी का स्वागत किया.

लोगोंं को रस्सी के भीतर रहने का निर्देश :

पीएम के काफिले के आगमन के पहले शाम 6.29 बजे सीनियर एसपी गाड़ी से सेटेलाइट चौक के पास पहुंचे और वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लोगों को और पीछे करने और रस्सी लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद लोगों को पीछे किया गया. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से चौक के सामने स्थित पेट्रोल पंप को दोपहर तीन बजे के बाद से ही बंद करा दिया गया था. लोगों को एक ओर से दूसरी ओर पार करने नहीं दिया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें