महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट

सेक्टर-2 स्थित मार्केट में सब्जी खरीदने के दौरान हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 12:42 AM
an image

रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 स्थित मार्केट में सब्जी खरीदने गयी महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पटेल नगर निवासी पीड़िता के पति ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 26 अक्तूबर की रात साढ़े नौ बजे वे पत्नी के साथ सब्जी खरीदने अपनी कार से गये थे. कार से उतरने के बाद एक लाल रंग की कार आकर रुकी. उसमें से पांच लड़के उतरे और हमसे उलझने लगे. पत्नी के मना करने पर उसे भद्दी गालियां दी और उसे धक्का दे दिया. फिर पत्नी को कार में बंद कर वे उनलोगों को समझाने गये, तो वे लोग मुझसे मारपीट करने लगे. उन लड़कों में राहुल यादव, अभिजीत चक्रवर्ती, विकास कुमार, आदित्य यादव व अमन प्रनावती शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version