रांची: छेड़खानी और साइबर क्राइम रोकने लिए रांची पुलिस ने अनोखी पहल की है. अब क्यूआर कोड के जरिये छेड़खानी और साइबर क्राइम रोका जायेगा. डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन सिन्हा और अन्य अधिकारियों ने आम लोगों के लिए क्यूआर कोड जारी किया है. क्यूआर कोड बस, ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट तथा एटीएम में चिपकाया जायेगा. क्यूआर कोड डायल 112 से जुड़ा रहेगा. डीआइजी और एसएसपी सहित अन्य लोगों ने ऑटो में क्यूआर कोड चिपका कर अभियान की शुरुआत की. इस संबंध में डीआइजी अनूप बिरथरे ने बताया कि लड़की और महिलाओं सहित अन्य लोग आज कल मोबाइल फ्रेंडली हैं, जिस कारण डीजीपी ने क्यूआर कोड जारी करने की योजना बनायी.
स्कैन करते ही 112 डायल हो जायेगा
क्यूआर कोड स्कैन करते ही सिटी कंट्रोल रूम में 112 डायल हो जायेगा. उसमें छोटा सा फॉर्म भरना है, जिसमें क्यूआर कोड स्कैन करनेवाले का नाम, मोबाइल नंबर और लोकेशन पूछा जायेगा. तीन-चार मिनट के अंदन 112 से संबंधित मोबाइल पर कॉल आयेगा और उनसे अपराध का इलाका पूछ कर पेट्रोलिंग पार्टी अथवा पीसीआर वहां पहुंचेगी. जिससे तुरंत कार्रवाई हो जायेगी. इसके जरिये केवल छेड़खानी ही नहीं, बल्कि हर प्रकार के अपराध की सूचना दी जा सकती है.
किस तरह की दी जा सकेगी जानकारी
इसी प्रकार एटीएम में क्यूआर कोड चिपकाया जायेगा. एटीएम में किसी प्रकार की अवैध निकासी या अन्य तरह के साइबर क्राइम की जानकारी भी दी जा सकेगी. आवश्यकता पड़ी, तो भुक्तभोगी को आवेदन देने के लिए बुलाया जायेगा. साइबर क्राइम का ऑन स्पॉट समाधान भी किया जायेगा. इस मौके पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली और ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे.