15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मोमेंटम झारखंड’ में किये गये 100 करोड़ से अधिक खर्च, MOU के बाद भी अधिकतर ने नहीं किया राज्य के तरफ रुख

इन 131 कंपनियों के पीछे हटने का मतलब है कि 2.68 लाख करोड़ रुपये का निवेश झारखंड से चला गया. करीब एक लाख लोगों को रोजगार के अवसर से भी हाथ धोना पड़ा.

रांची, सुनील चौधरी:

16-17 फरवरी, 2017 को पूरे तामझाम के साथ राज्य में निवेश लाने के लिए ‘मोमेंटम झारखंड’ का आयोजन किया गया था. इसके आयोजन में 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये गये थे. इस दौरान 210 कंपनियों के साथ 3.39 लाख करोड़ के निवेश के लिए एमओयू हुआ था. मोमेंटम झारखंड के पांच साल बाद भी इन 210 कंपनियों में 131 का कुछ पता नहीं है.

इनमें अधिकतम कंपनियों ने एमओयू के बाद दोबारा झारखंड का रुख ही नहीं किया. कुछ कंपनियों ने प्रयास किया, पर भूमि अथवा अन्य वजहों से उन्होंने भी परियोजना से अपना हाथ खींच लिया. इन 131 कंपनियों के पीछे हटने का मतलब है कि 2.68 लाख करोड़ रुपये का निवेश झारखंड से चला गया. करीब एक लाख लोगों को रोजगार के अवसर से भी हाथ धोना पड़ा. उद्योग विभाग द्वारा हाल ही में सभी कंपनियों की जब तलाश की गयी, तो मामले का पता चला. वर्तमान सरकार ने मोमेंटम झारखंड के आयोजन के पूरे मामले की जांच करने का आदेश सीआइडी को दिया है.

35 कंपनियां भूमि के कारण पीछे हटीं :

राज्य में कई निवेशक अभी भी निवेश करना चाहते हैं. पर भूमि को लेकर उन्हें कठिनाई आ रही है. इनोवा प्लास्टोमेट लिमिटेड कंपनी इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए 10 एकड़ भूमि आदित्यपुर में चाह रही थी. पर नहीं मिली है. तिरुपति कार्बन एंड केमिकल्स की जमीन का मामला पलामू फॉरेस्ट डिवीजन में लंबित है. हेमकुंट आहार प्राइवेट लिमिटेड को फूड प्रोसेसिंग पार्क के लिए हजारीबाग में पांच एकड़ जमीन अब तक नहीं मिली है.

इसी तरह ग्रीनेटक इनवायरमेंट मैनेजमेंट, कोलकाता को बायो वेस्ट प्लांट के लिए दुमका में जमीन दी गयी. पर निवेशक रांची में जमीन चाहता है. सतयुग फिल्म प्राइवेट लिमिटेड को भी फिल्म सिटी के लिए 10 एकड़ से अधिक जमीन चाहिए, पर अब तक उपयुक्त भूमि नहीं मिली है. कई कंपनियों को विभागों से विशेष सहयोग नहीं मिला, जिसके कारण वे पीछे हट गयीं.

अहमदाबाद की दिव्या हाइटेक सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड 300 करोड़ रुपये निवेश कर यहां हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट लगाना चाहती थी. पर उसके साथ बिजली कंपनियों ने पावर परचेज एग्रीमेंट नहीं किया. फिर ये कंपनी पीछे हट गयी.

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड भी 35000 करोड़ की लागत से राज्य में पावर प्लांट लगाना चाहती थी. इसके साथ भी वहीं समस्या थी कि बिजली राज्य सरकार खरीदे. अरधी हाइटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ खदान न मिलना एक बड़ी वजह बतायी जा रही है. दामोदर रोपवे, कोलकाता को भी विभागों के साथ तकनीकी समस्या आयी. वहीं कई कंपनियों के साथ अलग-अलग मुद्दा रहा, जिसके कारण वे पीछे हटी हैं. हालांकि उद्योग विभाग अभी उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहा है.

सिर्फ 79 कंपनियों ने ही 71 हजार करोड़ रुपये का किया निवेश

जो कंपनियां झारखंड नहीं आ सकीं

कंपनी निवेश प्रस्ताव (करोड़ में) कारण

कूललाइट(फ्रांस) 100 कंपनी ने फिर रुचि नहीं ली

एकिस टेक लिमिटेड(रूस) 300 रुचि नहीं

कोलास(फ्रांस) 600 प्रबंधन ने फिर संपर्क ही नहीं किया

एनजीपीआइ हर्क्यूलस होल्डिंग लिमिटेड(यूएइ) 1400 जानकारी नहीं

स्काइवे सिस्टम बेलारूस 6300 कोई जानकारी नहीं

कोलो ग्लोबल एबी स्वीडेन 17300 कोई जानकारी नहीं

मिल्की वे चीन 66996 कोई जानकारी नहीं

जायंट सोक दिल्ली 100 कोई जानकारी नहीं

मियोटा पावर प्रालि, दिल्ली 550 रेल प्रोजेक्ट में रुचि नहीं

रिसाइकल रिफ्यूज इंटरनेशनल लिमिटेड दिल्ली 6000 जानकारी नहीं

एचइसी लिमिटेड एंड यूबीजेड कोलकाता 50 कोई रिस्पांस नहीं

बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी 1138 कोई जानकारी नहीं

मैक्लुस्की कोल एंड पावर लिमिटेड कोलकाता 4400 कोई जानकारी

दिव्या हाइटेक सोलर प्रोजेक्ट, अहमदाबाद 300 निवेशक को पावर परचेज एग्रीमेंट का इंतजार

एडिन पावर लिमिटेड, अहमदाबाद 375 कोई जानकारी नहीं

अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड, अहमदाबाद 50000 कोई जानकारी नहीं

डिजर्व एक्जीम प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई 1250 कोई जानकारी नहीं

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, मुंबई 35000 कोई जानकारी नहीं

पीएसपीसीएल, पंजाब 300 खनिज नहीं मिला मिला

त्रिमूला इंडस्ट्रीज लिमिटेड रुचि नहीं

हरियाणा पावर जेनरेशन, चंडीगढ़ 500 जानकारी नहीं

अरधी हाइटेक प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम 100 खनिज का इंतजार

कैजेन लैब प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई 4000 जानकारी नहीं

कैजेन लैब प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई (सोलर पार्क) 8000 जानकारी नहीं

ग्लोबल बिजनेस इनक्यूबिसन, यूएसए 10 रुचि नहीं

डीएसपी वन कंपनी लिमिटेड, साउथ कोरिया 70 रुचि नहीं

स्मार्ट सिटी वन कंपनी लिमिटेड, साउथ कोरिया 140 रुचि नहीं

एनआरएमसी इंफ्राटेक, यूएसए 350 आइटी एसइजेड क्लीयरेंस

की जरूरत

एनजीपीआइ हर्क्यूलस होल्डिंग लि(यूएइ) इलेक्ट्रिकल 1327 जानकारी नहीं

सीएएमस फॉर्मेशन फ्रांस उपलब्ध नहीं जानकारी नहीं

आइटीइ एजुकेशन सर्विस सिंगापुर उपलब्ध नहीं जानकारी नहीं

आइबिल्ड एजुकेशन इंडिया लिमिटेड, गुड़गांव 2 इच्छुक है

वर्फ टेक्नोलॉजी, दिल्ली 50 रुचि नहीं

मेस्को एयरोस्पेस लिमिटेड, दिल्ली 50 जानकारी नहीं

द ब्रांड जायस, दिल्ली 100 संपर्क नहीं

इंपेरिया स्ट्रक्चर लिमिटेड, दिल्ली 200 संपर्क नहीं

एसोटेक सनग्रोथ एडोब एलएलपी, नोएडा 500 संपर्क नहीं

सुकरोही इंटरनेशनल, दिल्ली 1500 संपर्क नहीं

पारस एग्रोटेक, दिल्ली 1900 जानकारी नहीं

एस्सेल इंफ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड, दिल्ली 5700 जानकारी नहीं

सिबिक्स हाउसिंग प्रोजेक्टस, दिल्ली 6400 जानकारी नहीं

रिसाइकल रिफ्यूज्ड इंटरनेशनल लिमिटेड, दिल्ली 7000 जानकारी नहीं

रिक चट्टाेपाध्याय, कोलकाता 1.5 रुचि नहीं

बाकी पेज 15 पर

131 कंपनियों ने हाथ खींच…

जो कंपनियां झारखंड नहीं आ सकी

कंपनी निवेश प्रस्ताव (करोड़ में) कारण

सतयुग फिल्म प्राइवेट लिमिटेड 10 फिल्म सिटी के लिए उपयुक्त

भूमि नहीं मिली

मैनेजमेंट एंड ऑपरेशन 25 रुचि नहीं

एचएलडी मेमोरियल हॉस्पिटल लिमिटेड, आसनसोल 50 अस्पताल के लिए भूमि नहीं मिली

यूएल कोलकाता 50 अस्पताल के लिए भूमि नहीं मिली

टेक्नो वर्ल्ड, कोलकाता 50 जानकारी नहीं

धारा होलीडे, पटना 50 जानकारी नहीं

शॉ फार्मास्युटिकल, कोलकाता 50.5 दवा फैक्ट्री की जमीन मिली, पर निवेशक राजी नहीं

पिनाकल इंफोटेक सोल्यूशन, दुर्गापुर 85 एक्टिव नहीं

ग्रीनेटक इनवायरमेंट मैनेजमेंट, कोलकाता 90 बायो वेस्ट प्लांट के लिए दुमका में जमीन दी गयी पर निवेशक नहीं चाहता

प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, कोलकाता 100 जानकारी नहीं

आयुष मोदी(बेकरी)कोलकाता 100 जानकारी नहीं

ओड़िशा रिरोलर्स(फूड पार्क), कोलकाता 100 रुचि नहीं

श्रीराम मल्टीकोर्न, कोलकाता 150 रुचि नहीं

कन्वेयर एंड रोपवे सर्विस, कोलकाता 300 कौलेश्वरी देवी, पहाड़ी मंदिर और जोन्हा फॉल में रोपवे के लिए ऑर्डर नहीं मिला

दामोदर रोपवे, कोलकाता 300 तकनीकी समस्या

ओजोन इंडस्ट्रीज, कोलकाता 400 रुचि नहीं

एचइसी एंड स्काइविंड जर्मनी 500 रुचि नहीं

गणपति मोदी, कोलकाता 500 रुचि नहीं

रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड, कोलकाता 538.35 विलंब है

मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट(मेडिकल कॉलेज), कोलकाता -60 रांची में 50 एकड़ जमीन की तलाश

आधुनिक पावर, कोलकाता(इंडस्ट्रीयल पार्क) 850 रुचि नहीं

इनलैंड पावर लिमिटेड, कोलकाता(सीमेंट) 1300 प्रक्रियाधीन है

ओमास्था, पटना(फूड पार्क, गुमला) 2500 जानकारी नहीं

सीडेक, कोलकाता जानकारी नहीं जानकारी नहीं

स्मार्ट ग्रिड प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद(इ-गोव) 66 कोई रिस्पांस नहीं

पेरीगोन इंफ्राटेक, अहमदाबाद 400 सिटी गैस वितरण की परियोजना वापस

स्मार्ट ग्रिड प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद(बैटरी) 500 कोई रिस्पांस नहीं

स्मार्ट ग्रिड प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद(एनर्जी) 835 कोई रिस्पांस नहीं

स्मार्ट ग्रिड प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद(व्हीकल बैटरी) 1500 कोई रिस्पांस नहीं

स्मार्ट ग्रिड प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद(आइटी) 2100 कोई रिस्पांस नहीं

इनक्यूब वेंचर, अहमदाबाद जानकारी नहीं जानकारी नहीं

ज्योति सेरो, झारखंड 5 रुचि नहीं

मिशेन फूड, झारखंड 5 जानकारी नहीं

किरण इंटरप्राइजेज, झारखंड 15 कोई आवेदन नहीं

न्यूट्रीराइस फूड पार्क, झारखंड 18.25 जानकारी नहीं

शिवाजी आइटी पार्क, झारखंड 20 जानकारी नहीं

एसएमवी राइस मिल, झारखंड 20 जानकारी नहीं

शिवसूदन पोलिमर लिमिटेड, झारखंड 50 संपर्क नहीं

मैपकोन इंफ्रा, झारखंड 50 जानकारी नहीं

सनवारिया राइस मिल, झारखंड 50 जानकारी नहीं

बोकारो फूड पार्क, झारखंड 100 जानकारी नहीं

कुजाक एग्रो, झारखंड 100 जानकारी नहीं

द ऑर्गेनिक फूड, झारखंड 147.92 जानकारी नहीं

आर्गेनिक फूड लिमिटेड, झारखंड 147.92 जानकारी नहीं

डायमंड लॉजिस्टिक पार्क, झारखंड 250 जानकारी नहीं

बायो जेनरिक लैब, झारखंड 280 जानकारी नहीं

नाइंटी नाइन बिल्डर्स, झारखंड 351 जानकारी नहीं

प्रणामी इस्टेट, झारखंड 1160 जानकारी नहीं

रिसाइकल रिफ्यूज इंटरनेशनल, झारखंड 7000 जानकारी नहीं

आइइसी, झारखंड 8150 जानकारी नहीं

हेडस्टार्ट नेटवर्क, मुंबई 1 जानकारी नहीं

बीएसए कॉरपोरेशन, पुणे(स्कील) 5 दोबारा नहीं आयी

बीएसए कॉरपोरेशन, पुणे(ड्राइविंग) 7 दोबारा नहीं आयी

कंसेप्ट वायर, मुंबई 7.5 दोबारा नहीं आयी

वैभव रोडलाइंस, पुणे 7.5 रुचि नहीं

बीएसए कॉरपोरेशन, पुणे(ऑटोमेटिव) 10 दोबारा नहीं आयी

बीएसए कॉरपोरेशन, पुणे(होटल) 12 दोबारा नहीं आयी

टेक्सपोर्ट इंडस्ट्रीज, मुंबई 35 दोबारा नहीं आयी

इपीपीएस इंफोटेक, पुणे 60 दोबारा नहीं आयी

फिजा एक्सपोर्ट, मुंबई 100 जानकारी नहीं

माइ ओन इको एनर्जी, मुंबई 125 संपर्क नहीं

सरोज पोलिसिस लिमिटेड, मुंबई 300 कभी रुचि नहीं ली

केपीआइटी पुणे 315 जानकारी नहीं

ऑफर बाइ मुंबई 400 भूमि नहीं मिली

ब्रिंडले टेक, मुंबई 500 जानकारी नहीं

टाटा हाउसिंग, मुंबई 750 सरकार की निविदा का इंतजार

पीजेपी सिनेमा, मुंबई 899 जानकारी नहीं

फाउंटेनहेड ट्रेनिंग मुंबई 900 सरकार की निविदा का इंतजार

इंडिया एसएमइ फोरम, मुंबई 3300 जानकारी नहीं

आइ सेक सिक्यूरिटी, मुंबई–जानकारी नहीं

श्री राम प्रसाद सिंह सोशल फाउंडेशन, भोपाल 25 जानकारी नहीं

मदन मोहन ग्रेन्स, जयपुर 50 जानकारी नहीं

नूतन इंडस्ट्रीज, पानीपत 50 भूमि नहीं मिली

अमित ऑयल इलाहाबाद 129 प्रमोटर अब तैयार नहीं

एकागा टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु 0.75 जानकारी नहीं

विजन, बेंगलुरु 1.5 प्रमोटर फंड नहीं जुटा सका

मरीनो फूड प्रोडक्टस, हैदराबाद 30 भूमि मिली, पर सरेंडर कर दिया

रिलैक्स मॉल, चेन्नई 30 जानकारी नहीं

विजयनगर बायोटेक, (एपी) 100 जानकारी नहीं

कनेक्ट ग्लोबल, हैदराबाद 100 परियोजना वापस

सरोज ग्रुप, बेंगलुरु 200 जानकारी नहीं

मैक्सवर्थ, हैदराबाद 1000 जानकारी नहीं

सिमेंस इंडिया, बेंगलुरु 1242 जानकारी नहीं

मोहम इंफो, बेंगलुरु 1800 जानकारी नहीं

आइसीटी एकेडमी चेन्नई जानकारी नहीं

माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन, बेंगलुरु जानकारी नहीं

58 निवेशकों की रूचि नहीं :

एमओयू करने के बाद 58 ऐसी कंपनियां हैं जो या तो दोबारा यहां आयी ही नहीं या फिर सरकार बदलने के बाद उन्होंने अपनी परियोजना ही वापस ले ली. इसमें ज्यादातर विदेशी कंपनियां हैं. अफोर्डबेल हाउसिंग के लिए 17300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के साथ स्वीडेन की कंपनी कोलो ग्लोबल एबी ने बाद में रूचि ही नहीं ली. रैपिड मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए बेलारूस की कंपनी स्काइवे सिस्टम 6300 करोड़ का निवेश करना चाहती थी. पर बाद में वह भी पीछे हट गयी. इसी तरह अन्य कंपनियों ने भी बाद में रूचि नहीं ली.

कठिनाइयों का सामना करते हुए प्लांट लगाने में हुए सफल

झारखंड में कई कंपनियां ऐसी हैं, जो तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए प्लांट लगाने में सफल भी हुए. बालाजी पैकेजिंग ने नगड़ी में पैकेजिंग प्लांट आरंभ कर दिया है. मैथन इस्पात ने भी उत्पादन आरंभ कर दिया है. टेक्सटाइल कंपनी ओरिएंट क्राफ्ट भले ही टेक्सटाइल पार्क में सफल नहीं हो सकी. पर इस कंपनी का होटवार में रेडिमेड गारमेंट्स की फैक्ट्री चल रही है.

अरविंद ग्रुप की गारमेंट फैक्ट्री भी चालू हो चुकी है. इसी तरह सरला बिड़ला यूनिवर्सिटी, मैट्रिक्स क्लोथिंग, त्रिवेणी अपारेल, एग्रो ग्रीन फूड पार्क, हर्ल जैसी कंपनियां चालू हो गयी. लाफार्ज ने भी अपना सीमेंट प्लांट आरंभ कर लिया. एमओयू कर चुकी ऐसी 79 कंपनियां हैं, जो करीब 71 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी है और इन कंपनियों द्वारा अभी करीब 63 हजार लोगों को रोजगार भी दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें