Jharkhand News: अब मोमेंटम झारखंड की होगी CID जांच, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया आदेश

वर्ष 2017 में आयोजित मोमेंटम झारखंड की जांच सीआईडी से कराने का आदेश शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे दिया है. उद्योग विभाग में यह फाइल डेढ़ वर्ष से दबी हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2022 8:36 AM

रांची : मोमेंटम झारखंड में हुई गड़बड़ी की जांच आब सीआईडी जांच होगी. सीएम हेमंत सोरेन ने इसके आदेश दे दिये हैं. उद्योग विभाग में यह फाइल डेढ़ वर्ष से दबी हुई थी. उद्योग सचिव के रूप में प्रभार लेते हुए वंदना डाडेल ने इस फाइल को सीएम को भेजा और बतौर उद्योग मंत्री उनसे सहमति लेकर फाइल गृह विभाग को भेज दी. आपको बता दें कि पहले इसकी जांच करने की जिम्मेदारी एसीबी को मिली थी

ज्ञात हो कि पूर्व में सीएम ने मोमेंटम झारखंड की स्पेशल ऑडिट कराने का आदेश दिया था. इसके बाद एसीबी से जांच कराने का भी आदेश दिया था. एसीबी के मामले में ही फाइल पर विमर्श होते-होते डेढ़ वर्ष लग गये. अब सरकार ने तय किया है कि पहले सीआइडी से इसकी जांच करायी जाये.

लाभ लेने के लिए कंपनी गठित करने का है आरोप :

वर्ष 2017 में आयोजित मोमेंटम झारखंड आयोजन में आरोप है कि कई कंपनियों का गठन आयोजन के ठीक पहले हुआ है. इन कंपनियों ने झारखंड में लाभ लेने के उद्देश्य से ही मोमेंटम झारखंड के दौरान एमओयू किया था. मोमेंटम झारखंड के दौरान कुल 238 एमओयू हुए थे. इस मामले में 100 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version